आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने दिल्ली सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। चार अन्य विधायकों के समर्थन का दावा करने वाले बिन्नी ने कहा है कि सरकार 48 घंटे में मांगें माने नहीं तो सरकार से समर्थन वापस लेने पर विचार करेंगे।
बिन्नी के साथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे जेडीयू विधायक शोएब इकबाल के अलावा तीन और विधायक हैं। बीती रात इन विधायकों ने बैठक की है। इस पर जानकारी देते हुए शोएब इकबाल ने बताया कि वे जनता के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि वे मुद्दों के आधार पर ही सरकार को समर्थन देंगे। बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे बिन्नी का दावा है कि उनके साथ चार विधायक और 20 पार्षद हैं। बिन्नी के इस ऐलान से सभी की नजरें बाकी विधायकों पर हैं।
माना जा रहा है कि इनमें एक विधायक बीजेपी और एक कांग्रेस का हो सकता है। वहीं जेडीयू विधायक शोएब इकबाल ने कहा है कि वह जल्द ही नया मोर्चा बनाएंगे।
उधर, कल पार्टी की संस्थापक सदस्य मधु भादुड़ी ने भी अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आरोप लगाया कि अब पार्टी में कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं