विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2022

"त्रिपुरा को विकास से वंचित रखा" - अगरतला में जनसभा के दौरान PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक त्रिपुरा में उन पार्टियों का शासन था, जिनकी विचारधारा पुरानी है, उन्होंने त्रिपुरा को विकास से वंचित रखा और नुकसान गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं का हुआ.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि त्रिपुरा के आदिवासी पिछली सरकार में वंचित थे.

अगरतला:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अगरतला पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ त्रिपुरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. साथ ही एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज त्रिपुरा को उसका पहला डेंटल कॉलेज मिला. आज 2 लाख से अधिक गरीब परिवारों को उनके नए घर का गृह प्रवेश कराया गया है, जिसे हमने जनंडी पीएमएवाई प्रदान किया है. गरीब महिलाएं लखपति बन गई हैं. 

पीएम ने कहा, " हवाईअड्डे से लेकर पूरी सड़क पर लोग सड़क पर थे इसलिए इस रैली स्थल तक पहुंचने में समय लगा. आज पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में मैंने अष्ट आधार (8 स्तंभ) पर बात की है जो पूर्वोत्तर की 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी बना देगा."

उन्होंने कहा कि पहले त्रिपुरा सिर्फ सर्जेंसी के लिए या चुनाव के दौरान चर्चा में रहता था, लेकिन आज त्रिपुरा स्वच्छता, इंद्र विकास, गरीबों को घर देने के लिए सुर्खियों में है. त्रिपुरा में सड़क संपर्क में डबल इंजन सरकार ने जिस तरह से काम किया है, उसे देखें. अब त्रिपुरा के माध्यम से पूर्वोत्तर अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रवेश द्वार बनेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच अगरतला-अखुराह अंतरराष्ट्रीय रेल संपर्क नए अवसर खोलेगा. डबल इंजन सरकार सोशल इंफ्रा पर भी काम कर रही है. 

पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में 4 लाख परिवारों को पहली बार पाइप से पानी मिला. 2018 से पहले गरीबों का राशन भी लूट लिया जाता था. लेकिन अब गरीबों को मुफ्त में राशन मिलता है. त्रिपुरा की एक लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को पीएम योजना से मदद मिली. 

दशकों तक त्रिपुरा में उन पार्टियों का शासन था, जिनकी विचारधारा पुरानी है, उन्होंने त्रिपुरा को विकास से वंचित रखा और नुकसान गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं का हुआ. त्रिपुरा में विपक्ष के पास सकारात्मक एजेंडा नहीं है. 

त्रिपुरा के आदिवासी पिछली सरकार में वंचित थे. हमने इस राजनीति को बदल दिया है. आज बीजेपी आदिवासियों की पहली पसंद है. गुजरात चुनाव में 27 साल बाद भी बीजेपी को प्रचंड जनादेश मिला है. गुजरात में 27 आदिवासी आरक्षित सीटों में से बीजेपी ने 24 पर जीत हासिल की है.

पिछली सरकार केवल 10 उत्पादों में वन उत्पाद पर MSP देती थी, हम MSP पर 90 उत्पाद देते हैं. आज त्रिपुरा के अनानास का निर्यात हो रहा है. त्रिपुरा डबल इंजन का परिणाम दिखा रहा है और हम इसे और गति देंगे.

यह भी पढ़ें -
-- अशांति, भ्रष्‍टाचार को 8 साल में रेड कार्ड : BJP के पूर्वोत्तर स्‍कोरकार्ड पर PM मोदी
-- विधायकों को डर : क्या भाजपा 2023 के चुनाव में मप्र में गुजरात फार्मूला लागू करेगी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com