विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

त्रिपुरा के गवर्नर ने किया याकूब पर असंवेदनशील ट्वीट, चौतरफ़ा निंदा

त्रिपुरा के गवर्नर ने किया याकूब पर असंवेदनशील ट्वीट, चौतरफ़ा निंदा
तथागत रॉय, फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने याकूब मेमन को फांसी दिये जाने के बाद एक साथ कई ट्वीट किए जिसकी काफी निंदा की जा रही है। 1993 मुंबई धमाके का आरोपी याकूब मेमन को गुरुवार सुबह फांसी दी गई थी।  
याकूब मेमन को गुरुवार सुबह नागपुर के सेंट्रल जेल में फांसी पर चढ़ाया गया था, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार आधी रात को चली ऐतिहासिक सुनवाई के उसकी दया याचिका ठुकरा दी थी जिसके बाद  उसके गुरुवार सुबह 7 बजने से पहले फांसी दी गई।  इसके बाद याकूब के शव को मुंबई ले जाया गया जहां उसे उसके पिता की कब्र के पास दफना दिया गया। माहिम में याकूब का शव जब उसके घर माहिम पहुंचा तब वहां हज़ारों की संख्या में लोग जमा थे ।  
तथागत रॉय के ट्वीट की काफी निंदा की सोशल मीडिया पर काफी निंदा की जा रही है। जिसके जवाब में तथागत ने कहा कि एक राज्यपाल के तौर पर सुरक्षा को लेकर चिंता करना उनकी ज़िम्मेदारी है।
तथागत बंगाल बीजेपी के प्रमुख रहे हैं और उनको मई महीने में त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तथागत रॉय, याकूब मेमन, फांसी, ट्वीट, Tathagat Roy, Yakub Memon, Hanging, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com