तथागत रॉय, फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने याकूब मेमन को फांसी दिये जाने के बाद एक साथ कई ट्वीट किए जिसकी काफी निंदा की जा रही है। 1993 मुंबई धमाके का आरोपी याकूब मेमन को गुरुवार सुबह फांसी दी गई थी।
याकूब मेमन को गुरुवार सुबह नागपुर के सेंट्रल जेल में फांसी पर चढ़ाया गया था, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार आधी रात को चली ऐतिहासिक सुनवाई के उसकी दया याचिका ठुकरा दी थी जिसके बाद उसके गुरुवार सुबह 7 बजने से पहले फांसी दी गई। इसके बाद याकूब के शव को मुंबई ले जाया गया जहां उसे उसके पिता की कब्र के पास दफना दिया गया। माहिम में याकूब का शव जब उसके घर माहिम पहुंचा तब वहां हज़ारों की संख्या में लोग जमा थे ।
तथागत रॉय के ट्वीट की काफी निंदा की सोशल मीडिया पर काफी निंदा की जा रही है। जिसके जवाब में तथागत ने कहा कि एक राज्यपाल के तौर पर सुरक्षा को लेकर चिंता करना उनकी ज़िम्मेदारी है।
तथागत बंगाल बीजेपी के प्रमुख रहे हैं और उनको मई महीने में त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
Intelligence shd keep a tab on all (expt relatives & close friends) who assembled bfr Yakub Memon's corpse. Many are potential terrorists
— Tathagata Roy (@tathagata2) July 31, 2015
याकूब मेमन को गुरुवार सुबह नागपुर के सेंट्रल जेल में फांसी पर चढ़ाया गया था, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार आधी रात को चली ऐतिहासिक सुनवाई के उसकी दया याचिका ठुकरा दी थी जिसके बाद उसके गुरुवार सुबह 7 बजने से पहले फांसी दी गई। इसके बाद याकूब के शव को मुंबई ले जाया गया जहां उसे उसके पिता की कब्र के पास दफना दिया गया। माहिम में याकूब का शव जब उसके घर माहिम पहुंचा तब वहां हज़ारों की संख्या में लोग जमा थे ।
Governors ought to be concerned abt security of state. Intelligence keeping tab on Yakub's mourners is preventing terror. Better than cure
— Tathagata Roy (@tathagata2) July 31, 2015
तथागत रॉय के ट्वीट की काफी निंदा की सोशल मीडिया पर काफी निंदा की जा रही है। जिसके जवाब में तथागत ने कहा कि एक राज्यपाल के तौर पर सुरक्षा को लेकर चिंता करना उनकी ज़िम्मेदारी है।
When I suggested 'intelligence keeping a tab',I mentiond NO COMMUNITY. So how come I'm accused of being 'communal bigot'? Guilty conscience?
— Tathagata Roy (@tathagata2) July 31, 2015
तथागत बंगाल बीजेपी के प्रमुख रहे हैं और उनको मई महीने में त्रिपुरा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं