संसद में ट्रिपल तलाक बिल फिर से लाया जाना है. इसको लेकर विभिन्न दलों की अलग-अलग राय हैं. बीजू जनता दल (बीजेडी) और वाईएसआर कांग्रेस ने इस विधेयक में पति को कठोर दंड के प्रावधान पर आपत्ति जताई है.
बीजू जनता दल (BJD) के सांसद पिनाकी मिश्रा ने ट्रिपल तलाक बिल को लेकर NDTV से कहा कि हम बिल में क्रिमनलिटी प्रॉवीजन के खिलाफ हैं. वह विक्टिम की फैमिली लाइफ को, विवाह संस्था को प्रभावित करेगा. अगर दोषी पति को जेल भेजा जाएगा तो वह पत्नी को मैंटेनेंस कैसे देगा?
वाईएसआर कांग्रेस के संसदीय दल के नेता विजय साई रेड्डी ने NDTV ले तीन तलाक बिल को लेकर कहा कि हमारी पार्टी के सदस्यों ने 16 वीं लोकसभा में ट्रिपल तलाक विधेयक के बारे में कुछ संदेह व्यक्त किए थे.पार्टी ने कठोर दंड प्रावधानों, दोषी पति को जेल भेजने आदि पर आपत्ति जताई है. हमने इस बात पर भी संदेह जताया है कि सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि संसद में पेश होने वाले इसके मसौदे का स्वरूप क्या होगा.
17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, बजट और तीन तलाक एजेंडे में प्रमुख
VIDEO : लोकसभा सत्र के एजेंडे में तीन तलाक बिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं