विज्ञापन
This Article is From May 27, 2020

PM नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि  

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.'

PM नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि  
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

देश के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की आज 56वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू की  पुण्यतिथि (Jawaharlal Nehru death anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि.' देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने अगस्त 1947 से मई 1964 तक देश की कमान संभाली थी. 1964 में उनका निधन हुआ था.

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पंडित नेहरू को नमन किया है. राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा- पंडित जवाहरलाल नेहरू जी एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता और हमारे पहले प्रधानमंत्री थे. एक दूरदर्शी शख्स के रूप में उन्होंने ऐसे विश्वस्तरीय संस्थान दिए जो समय के साथ काम आ सके. उनकी पुण्यतिथि पर, मैं भारत के इस महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com