विज्ञापन

Aanvi Kamdar Dies: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की मुंबई के पास झरने से गिरने के बाद मौत हो गई

अन्वी अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ जिले के मानगांव तालुका में घूमने आई थी. अन्वी कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर रील बनाने के लिए वहां गई और उनका पैर फिसल गया, इस दुर्घटना में अन्वी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.

Aanvi Kamdar Dies: ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आन्वी कामदार की मुंबई के पास झरने से गिरने के बाद मौत हो गई
मुंबई:

महाराष्ट्र के रायगढ़ के पास कुम्भे झरने में एक 26 वर्षीय इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की रहने वाली आन्वी कामदार एक रील की शूटिंग के दौरान 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं.

आन्वी 16 जुलाई को अपने सात दोस्तों के साथ झरने की यात्रा पर निकली थी. आज सुबह 10.30 बजे के आसपास यात्रा में एक दुखद मोड़ आ गया जब आन्वी एक वीडियो शूट करते समय गहरी खाई में फिसल गई.

इंस्टग्राम इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार (Aanvi Kamdar) की मौत हो गई है. मुंबई के पास रायगढ़ में आने वाले एक झरने में गिरने से 26 वर्षीय अन्वी की मौत हुई. जांच में सामने आया है कि मुंबई की रहने वाली ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार रायगढ़ में कुंभे झरने की सुंदरता के कैमरे में कैद करने में अन्वी हादसे का शिकार हुई. एक रील शूट करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें उनकी मौत हो गई. अन्वी 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ झरने की सैर पर निकली थी.

अन्वी अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ जिले के मानगांव तालुका में घूमने आई थी. अन्वी कुंभे झरने के पास एक छोटे से स्पाइक पर जाकर रील बनाने के लिए वहां गई और उनका पैर फिसल गया, इस दुर्घटना में अन्वी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई.

अन्वी के गिरते ही उसे बचाने के लिए टीम वहां पहुंच गई. दोपहर करीब 12.30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. अगले 15 मिनट में बचाव दल अन्वी तक पहुंच गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com