विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2015

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मधु किन्नर बनीं मेयर

मधु किन्नर

रायगढ़:

छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार एक किन्नर ने मेयर चुनाव में जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ के रायगढ में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाली मधु किन्नर ने इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार महावीर गुरुजी को साढ़े चार हज़ार वोटों से हराया 35 साल की मधु ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि इस जीत से साबित हो गया है कि लोगों ने उन पर भरोसा दिखाया है और इसके बदले में वो लोगों की उम्मीदों को हर हाल में पूरा करेंगीं।

मधु का कहना है कि चुनाव के लिए उनके पास 60-70 हज़ार रुपये ही थे, लेकिन लोगों के समर्थन की वजह से वो इस चुनाव में जीत हासिल कर सकीं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मधु किन्नर, मेयर चुनाव, छत्तीसगढ़, रायगढ़, Madhu, Transgender, Mayor Elections, Chhatisgarh, Raigarh