विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2021

गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, दो की मौत

दिल्ली से सटे गाजियागाद में एक भीषण हादसा होने की खबर है. लाल कुआं की तरफ से गाजियाबाद आ रही बस भाटिया मोड़ के फ्लाईओवर से नीचे गिर गई.

गाजियाबाद में फ्लाईओवर से नीचे गिरी बस, दो की मौत.

नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे गाजियागाद में एक भीषण हादसा होने की खबर है. लाल कुआं की तरफ से गाजियाबाद आ रही बस भाटिया मोड़ के फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. चौधरी मोड़ के पास बांसी बाद में यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी. कुछ ही देर बाद पुलिसबल मौके पर पहुंच गया. मौके पर बचाव व राहत कार्य जारी है. हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति बनी हुई है. दुर्घटना को लेकर और जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: