ट्रैक्टर परेड: गाजियाबाद से दिल्ली में एंट्री करने वाले सभी बॉर्डर सील, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

तीनों नए कृषि कानून (Farm Law 2020) के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade Today) के चलते गाजियाबाद से दिल्ली में एंट्री (Ghaziabad to Delhi) करने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.

ट्रैक्टर परेड: गाजियाबाद से दिल्ली में एंट्री करने वाले सभी बॉर्डर सील, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Police ने किसानों की Tractor Rally को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है

नई दिल्ली:

तीनों नए कृषि कानून (Farm Law 2020) के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade Today) के चलते गाजियाबाद से दिल्ली में एंट्री (Ghaziabad to Delhi) करने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. किसी भी बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा आनंद विहार, सूर्य नगर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस के अनुसार वजीराबाद रोड, ISBT रोड, GT रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, NH-24, रोड नंबर 57 और नोएडा लिंक रोड पर भारी जाम है, इन रास्तों के इस्तेमाल बचें.

Read Also: किसानों के ट्रैक्टर मार्च के समर्थन में आए बॉलीवुड सिंगर, बोले- यही असल गणतंत्र दिवस की परेड होगी और...

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी करते हुए कहा कि जीटीके रोड, आउटर रिंग रोड, बादली रोड, केएन काटजू मार्ग, मधुबन चौक, कंझावाला रोज, पल्ला रोड, नरेला और DSIDC नरेला रोड पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है, अति आवश्यक होने पर ही इन रास्तों का इस्तेमाल करें.

Read Also: दिल्ली में किसानों के एक समूह की ट्रैक्टर रैली के तय मार्ग से हटकर निकलने की योजना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि किसान पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद किसान संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया था.