श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहड़ा में सैलानियों को ले जा रहे एक बस में हुए धमाके में में महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये सारे सैलानी मुंबई के थे और श्रीनगर जा रहे थे।
यह विस्फोट ऐसे वक्त हुआ है, जब रक्षामंत्री एके एंटनी दो दिन की यात्रा पर जम्मू−कश्मीर गए हैं। इस यात्रा के दौरान एंटनी राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर हालात की समीक्षा भी करेंगे। इस यात्रा पर एंटनी के साथ थलसेना अध्यक्ष बिक्रम सिंह भी हैं। एंटनी मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला और राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे।
यह विस्फोट ऐसे वक्त हुआ है, जब रक्षामंत्री एके एंटनी दो दिन की यात्रा पर जम्मू−कश्मीर गए हैं। इस यात्रा के दौरान एंटनी राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर हालात की समीक्षा भी करेंगे। इस यात्रा पर एंटनी के साथ थलसेना अध्यक्ष बिक्रम सिंह भी हैं। एंटनी मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला और राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, ग्रेनेड हमला, पर्यटकों पर हमला, Grenade Attack In Jammu-Kashmir, Tourist Bus Attacked