विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2023

जहरीली हवा से राहत नहीं! देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली नहीं बल्कि UP का ये शहर टॉप पर

प्रदूषित शहरों (Air Pollution) की फेहरिस्त में गुरुग्राम तीसरे नंबर पर है, यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400, यानी कि बहुत खराब है.  वहीं प्रदूषण के मामले में उत्तर प्रदेश का मेरठ भी पीछे नहीं है.

टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट

नई दिल्ली:

देश में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है. 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली भी शामिल है, लेकिन राहत भरी बात यह है कि इस लिस्ट में राजधानी अंतिम पायदान पर है. आज सुबह 6 बजे के करीब देश के सबसे सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में टॉप पर उत्तर प्रदेश का बागपत रहा. प्रदूषण का आलम यह है कि यहां का AQI 423, गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. प्रदूषित शहरों में हरियाणा का फरीदाबाद दूसरे नंबर पर है. यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 402, गंभीर श्रेणी में है. हालांकि दूसरे शहरों की स्थिति भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं है. 

ये भी पढ़ें-देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्‍ली, हवा हुई और खराब, वायु गुणवत्ता पहुंची गंभीर श्रेणी में

हरियाणा के 3 शहरो ंकी हवा जहरीली

गुरुग्राम की हवा भी बहुत खराब है. प्रदूषित शहरों की फेहरिस्त में गुरुग्राम तीसरे नंबर पर है, यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400, यानी कि बहुत खराब है.  वहीं प्रदूषण के मामले में उत्तर प्रदेश का मेरठ भी पीछे नहीं है. मेरठ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 382, बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. नोएडा में AQI 378, बहुत खराब, राजस्थान के भरतपुर में 375, पंजाब के बठिंडा में 374, बिहार के छपरा में 367, हरियाणा के धरौहरा में 366 और दिल्ली में 366 AQI दर्ज किया गया है. 10 टॉप 10 प्रदूषित शहरों में से दो जगह हरियाणा की हैं.

दीवाली के बाद प्रदूषण में बढ़ोतरी

जहरीली हवा के मामले में हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों के ही हाल खराब हैं. उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों ही जगहों के तीन-तीन शहर प्रदूषण की टॉप-10 लिस्ट में शामिल हैं.दीवाली के बाद से दिल्ली में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.  सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार की सुबह एक्‍यूआई (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. आज आरके पुरम में एक्‍यूआई 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ में 430 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया है.

दिल्ली को बारिश की वजह से वायु प्रदूषण से जो राहत मिली थी वह दीवाली के मौके पर कथित तौर पर प्रतिबंध के बावजूद फटाखे फोड़ने से पूरी तरह से खत्म हो गई. दीवाली के अगले दिन सुबह, सोमवार को दिल्ली में हर तरफ धुंए की परत दिखाई दे रही थी. वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया. अन्य जगहों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. 

ये भी पढ़ें-भारत से ज्यादा जहरीली हवा पाकिस्तान में! दुनिया के टॉप 50 प्रदूषित शहरों में भारत के 39 शहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com