विज्ञापन

NDTV ग्राउंड रिपोर्ट : क्‍यों बढ़ रहे टमाटर के दाम, कीमत में कब आएगी कमी?

Tomato Price Hike: गाजियाबाद में सोमवार को थोक बाजार में टमाटर 70 रुपये प्रतिकिलो बिका था, आज उसमें मामूली गिरावट आई है. आज यहां टमाटर 60 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है.

कब कम होंगे टमाटर के दाम?

नई दिल्‍ली:

टमाटर इस समय बेहद लाल हो रहा है... ऐसे में आम आदमी उसे छूने से भी खबरा रहा है. टमाटर के दाम पिछले लगभग 20 दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्‍ली के बाजारों में टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है. दिल्‍ली में ही नहीं अन्‍य राज्‍यों में भी टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. गाजियाबाद की नवीन सब्जी मंडी में टमाटर की थोक कीमत  60 रुपये प्रति किलो के आसपास बनी हुई है. ऐसे में आम लोगों तक पहुंचते-पहुंचते टमाटर के दाम गाजियाबाद में भी 100 रुपये के आसपास पहुंच रहे हैं. आखिर, टमाटर के दाम कब कम होंगे.... NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट. 

लगातार बढ़ रहे टमाटर के दाम 

केंटीन चलाने वाले रामनिवास ने बताया, "टमाटर की कीमतें इस समय बहुत ज्‍यादा है और समझ नहीं आ रहा कि ये कीमत कब तक कम होंगी? हालांकि, आज थोड़ी सी कीमत कम हुई है. आज मंडी में 50 रुपये प्रतिकिलो तक भी टमाटर मिल रहा है." मंडी के एक टमाटर विक्रेता मोहम्‍मद फुरखान बताते हैं, "पिछले हफ्ते हमने थोक रेट में टमाटर 80 रुपये किलो तक बेचा था, जो लोगों तक पहुंचे-पहुंचे 100  रुपये से ऊपर पहुंच गया था. लेकिन आज टमाटर के रेट में कुछ कमी आई है और ये 60 रुपये तक आ गई है. टमाटर कर रेट बढ़ने से बिक्री पर भी काफी असर पड़ा है. पहले जो ग्राहक 5 किलो टमाटर लेकर जाते थे, वे इन दिनों सिर्फ ढाई किलो ही टमाटर खरीद रहे हैं. वहीं ढाई किलो टमाटर खरीदने वाला ग्राहक सिर्फ 1 किलो पर आ गया है."

कब कम होंगे टमाटर के दाम? 

मंडी में टमाटर विक्रेता रामकुमार ने बताया आखिर, दाम आसमान क्‍यों छू रहे हैं, "मंडी में टमाटर कम आ रहा है. डिमांड बढ़ गई है, ऐसे में दाम ऊपर पहुंच गए हैं. पहले मंडी में 10 ट्रक टमाटर आता था, जो घटकर लगभग आधा हो गया है." एक अन्‍य टमाटर विक्रेता मनोज ने बताया, "टमाटर की फसल कई राज्‍यों में बारिश के कारण खराब हो गई है. इन दिनों मंडी में बेंगलुरु से आ रहा है. वहां से टमाटर आने का किराया, बेहद ज्‍यादा पड़ता है. 25 किलो की पेटी का किराया लगभग 400 रुपये किलो पड़ता है. इससे टमाटर का रेट बढ़ जाता है. अगर बारिश नहीं होती है, तो टमाटर के दाम कुछ और नीचे आ सकते हैं. लेकिन इस महीने तो मान कर चलिए कि टमाटर के दाम नीचे नहीं आने हैं."    

टमाटर के दाम में आई मामूली गिरावट

गाजियाबाद में सोमवार को थोक बाजार में टमाटर 70 रुपये प्रतिकिलो बिका था, आज उसमें मामूली गिरावट आई है. आज यहां टमाटर 60 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है. टमाटर व्यापारियों का कहना है कि बेंगलुरु, शिमला और कई दूसरे राज्यों में भारी बारिश की वजह से फसल भी प्रभावित हुई है और टमाटर की सप्लाई भी कम आ रही है. टमाटर के दाम बढ़ने का ये प्रमुख कारण है. इसके अलावा कुछ दिन पहले तक मंडी में 8 से 10 ट्रक टमाटर के आते थे, लेकिन अब हालत ये है कि सिर्फ तीन से 4 ट्रक ही मंडी में पहुंच रहे हैं. इसी वजह से टमाटर महंगा बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें :- आलू-प्याज के बाद अब टमाटर हुआ 'लाल', 1 किलो की कीमत में आ जाएगा 2 लीटर पेट्रोल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पुणे में हैरान करने वाली वारदात, POCSO के तहत अरेस्ट टीचर ने रिहा होकर फिर की वही हरकत
NDTV ग्राउंड रिपोर्ट : क्‍यों बढ़ रहे टमाटर के दाम, कीमत में कब आएगी कमी?
लेटरल एंट्री से सीधी भर्ती रोकने का केंद्र ने UPSC को दिया आदेश
Next Article
लेटरल एंट्री से सीधी भर्ती रोकने का केंद्र ने UPSC को दिया आदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;