विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2022

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

रोहित रेड्डी, दो अन्य लोगों के साथ, कथित तौर पर तीन साल पहले बेंगलुरु में एक फिल्मी हस्ती द्वारा आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे, जहां कथित तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
ईडी रकुल प्रीत सिंह से 19 दिसंबर को पूछताछ करेगी.
नई दिल्ली:

टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया है. रकुल प्रीत से इस मामले में ईडी 19 दिसंबर को पूछताछ करेगी. इस मामले में ईडी कई तेलगू फिल्म सितारों से भी पूछताछ कर चुकी है.

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में पहले तेलुगू फिल्म उद्योग के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर चुकी एजेंसी ने उन्हें सोमवार को तलब किया है.

उनके साथ, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक पायलट रोहित रेड्डी, जो हाल ही में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में शिकायतकर्ता थे, उनको भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

अवैध शिकार के आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने महज तीन दिन पहले रेड्डी का बयान दर्ज किया था.

रोहित रेड्डी, दो अन्य लोगों के साथ, कथित तौर पर तीन साल पहले बेंगलुरु में एक फिल्मी हस्ती द्वारा आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे, जहां कथित तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com