विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2021

टोक्‍यो की ब्रांज विजेता भारतीय हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के दो प्‍लेयर्स को मिलेंगे ढाई-ढाई करोड़ रुपये

तीसरे और चौथे स्‍थान के लिए आज सुबह खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से पटखनी दी और 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक की पुरुष हॉकी इवेंट में मेडल जीतने की उपलब्धि हासिल की.

टोक्‍यो की ब्रांज विजेता भारतीय हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के दो प्‍लेयर्स को मिलेंगे ढाई-ढाई करोड़ रुपये
हरियाणा के सीएम ने कांस्‍य विजेता भारतीय हॉकी टीम में शामिल राज्‍य के दो प्‍लेयर्स को ढाई-ढाई करोड़ रु के इनाम का ऐलान किया है
नई दिल्ली:

Tokyo Olympics: टोक्‍यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Mens Hockey Team) ने ब्रांज मेडल जीतकर देश का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है. तीसरे और चौथे स्‍थान के लिए आज सुबह खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से पटखनी दी और 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक की पुरुष हॉकी इवेंट में मेडल जीतने की उपलब्धि हासिल की. मनप्रीत सिंह की टीम की इस 'बड़ी उपलब्धि' पर देशभर में जश्‍न मनाया जा रहा है. ओलिंपिक खेलों की पुरुष हॉकी इवेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम ने हरियाणा के दो खिलाड़ी शामिल थे. राज्‍य के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) इन दोनों प्‍लेयर्स को ढाई-ढाई करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. सीएम ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं हरियाणा सरकार की तरफ से भारतीय पुरुष हॉकी टीम में शामिल हरियाणा के दोनों खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ रु. की इनाम राशि के साथ-साथ खेल विभाग में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP के प्लॉट देने की घोषणा करता हूं.'

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने कांस्‍य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है.राष्ट्रपति भवन की ओर से किए गए ट्वीट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलिंपिक पदक जीतने के लिए बधाई. टीम ने जीतने के लिए असाधारण कौशल, लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.'

प्रधानमंत्री मोदी ने कप्‍तान मनप्रीत सिंह, टीम के प्‍लेयर्स और कोच से फोन पर भी बात की. पीएम टीम ने हॉकी टीम की इस बड़ी कामयाबी पर ट्वीट भी किया. उन्‍होंने लिखा, 'ऐतिहासिक! यह एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की यादों में बसा रहेगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने पूरे देश खासकर हमारे युवाओं की कल्पनाओं को कैप्चर कर लिया है. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com