विज्ञापन
3 hours ago

ग्रेटर नोएडा में बाइक और ऑटो के टकराने के बाद विवाद हो गया था. इसके बाद बाइकसवार ने अपने साथियों को बुलाकर ऑटो चालक से मारपीट की. तभी ऑटो चालक के बचाव में आए दूसरे ऑटो चालक की मौत हो गई. 

पुणे से मुंबई शक्कर ले जा रहे ट्रक ने मुंबई देवनार कत्तल खाने से भैसों से भरी एक दूसरी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. आशंका है कि इसमें 5 से 8 भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. 

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामलों में वृद्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है. देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 7 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, अच्छी स्वच्छता बनाए रखने और संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाने के लिए कहा है.

वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक वी. नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह मौजूदा अध्यक्ष एस. सोमनाथ की जगह 14 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे.

दिल्ली में सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सुबह और रात घना कोहरा छाया रहता है. इससे विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसका असर ट्रेनों और फ्लाइट ऑपरेशन पर पड़ा है. देश के कई राज्यों में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. 

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी का निधन

वरिष्ठ पत्रकार, कवि और फिल्मकार प्रीतीश नंदी का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि नंदी (73) का दक्षिण मुंबई स्थित उनके आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ और शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

आंध्र प्रदेश : तिरुपति में भगदड़ में तीन लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भगदड़ से तीन लोगों क मौत हो गई. यह भगदड़ विष्णु निवासम में मची. बताया जा रहा है कि टोकन बंटने के दौरान यह हादसा हुआ.

महाराष्ट्र: कुख्यात चोर को 24 घड़ियां और तीन आईफोन समेत महंगे समान के साथ पकड़ा

पुलिस ने कुख्यात चोर के पास से महंगी 24 घड़ियां, तीन आईफोन, दो डिजिटल कैमरे और एक लैपटॉप बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नए साल की पूर्व संध्या पर कथित रूप से मुंबई में एक ‘फ्लैट’ से इन सामानों को चुराया था. मुंबई के बाहरी इलाके भयंदर से मंगलवार को आरोपी दीपक रविंद्र खवले (31) को गिरफ्तार किया गया.

यूनाइटेड ब्रेवरेज ने तेलंगाना बेवरेजेज को बीयर की आपूर्ति रोकी

यूनाइटेड ब्रेवरेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड को अपनी बीयर की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है. यूनाइटेड ब्रेवरेज लिमिटेड (यूबीएल) ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि यह निर्णय तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीजीबीसीएल) द्वारा वित्तवर्ष 2019-20 से कंपनी की बीयर की मूल कीमत में संशोधन नहीं करने के कारण लिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में भारी नुकसान हुआ है.

सैटेलाइट की डॉकिंग स्थगित की गई, प्रक्षेपण तेज हो गई थी गति : ISRO

थानों पर आने वाले लोगों के साथ पुलिस सम्मानपूर्वक व्यवहार करे : CM सिद्धरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को राज्य पुलिस बल से लोगों के अनुकूल प्रणाली स्थापित करने और पुलिस थानों पर आने वाले लोगों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने का आग्रह किया. नवनिर्मित चामराजपेट, कब्बन पार्क और हाई ग्राउंड्स पुलिस थानों का उद्घाटन करने के बाद, मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों की एक सभा को संबोधित किया और साथ ही लाजर रोड के निकट पुलकेशी नगर पुलिस आवास का भी उद्घाटन किया.

झारखंड के रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन स्कूली बच्चों समेत चार की मौत

झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ऑटोरिक्शा के आलू से लदे ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन स्कूली बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चार विद्यार्थी भी घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने बताया कि यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से करीब 50 किलोमीटर दूर गोला थाना क्षेत्र के महुआटांड गांव के पास सुबह करीब आठ बजे हुई.

ISRO कल करेगा महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) कक्षा में दो उपग्रहों का उपयोग करके अपना महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग बृहस्पतिवार को करेगा. इससे पहले यह प्रयोग सात जनवरी के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन अब यह नौ जनवरी यानी बृहस्पतिवार को होगा. यदि इसरो अपने मिशन में सफल हो जाता है तो भारत अंतरिक्ष डॉकिंग प्रौद्योगिकी वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा.

CM आतिशी ने फिर चिट्ठी लिखकर मांगा CEC से मिलने का वक्त

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और चिट्ठी लिखकर मिलने का तत्काल समय मांगा है. आतिशी ने खत में पूछा है, आखिर आपको मिलने का समय देने में ऐतराज क्यों है.

खत में उन्होंने लिखा है, दिल्ली चुनाव में बस 27 दिन बाकी. पारदर्शी चुनाव के लिए आपसे मुलाकात जरूरी है. पूरा देश और मीडिया दिल्ली चुनाव को देख रहा है.

आतिशी ने 5 जनवरी को भी चिट्ठी के जरिए मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा था. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने और जोड़ने को लेकर समय मांगा था.

बंगाल: मालदा से TMC पार्षद की हत्या के मामले में दो और व्यक्ति गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मालदा से तृमणूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में बुधवार को दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके साथ ही कहा कि साजिशकर्ताओं ने इस ‘‘कार्य’’ को अंजाम देने के लिए 50 लाख रुपये की सुपारी दी थी.टीएमसी की मालदा नगर इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ तिवारी समेत दो व्यक्तियों को दुलाल सरकार की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

27 जनवरी से शुरू हो सकता है संसद का बजट सत्र : सूत्र

संसद का बजट सत्र 27 जनवरी से शुरू हो सकता हैं. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.

HMPV कोई नया वायरस नहीं : विश्व स्वास्थ्य संगठन का बयान

HMPV वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का बयान आया है. WHO ने कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस कोई नया वायरस नहीं है. 2001 में पहली बार इसकी पहचान की गई थी. यह लंबे समय से मौजूद है. यह एक सामान्य वायरस है, जो सर्दियों और वसंत में बढ़ता होता है. आमतौर पर सामान्य सर्दी के समान श्वसन संबंधी लक्षणों का कारण बनता है.

2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन का लक्ष्य : विशाखापत्तनम में PM मोदी

विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: आंध्र प्रदेश संभावनाओं और अवसरों की भूमि है. आंध्र प्रदेश का विकास हमारा विजन और प्रतिबद्धता है. आंध्र के लिए नई भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकियों का केंद्र बनने का समय आ गया है. वर्ष 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने का लक्ष्य.

राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से

राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा का तीसरा सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. आधिकारिक बयान के अनुसार विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को सत्र की तैयारियों की जानकारी ली. देवनानी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए. एक बयान में देवनानी ने बताया कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से होगी. सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के तृतीय सत्र की अधिसूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा द्वारा आठ जनवरी को जारी की गई.

महाराष्ट्र में पंचगनी के पास ‘डांस बार’ पर छापा, 21 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पर्यटन स्थल पंचगनी के निकट एक होटल में महिलाओं द्वारा अश्लील नृत्य किये जाने के मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सतारा जिले के भीलर स्थित होटल हीराबाग का मालिक भी आरोपियों में शामिल है. भारतीय न्याय संहिता, महाराष्ट्र होटल, रेस्तरां और बार रूम में अश्लील नृत्य निषेध तथा महिलाओं की गरिमा की रक्षा अधिनियम, 2016 के साथ-साथ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

MP : ATS कस्टडी में शख्स ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

मध्य प्रदेश एटीएस कस्टडी में युवक ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया. गुरुग्राम के सोहना में संदिग्ध आतंकी फंडिंग मामले में हिमांशु कुमार नाम के इस शख्स की गिरफ्तारी हुई थी. 23 वर्षीय आरोपी बिहार के किशनगंज का रहने वाला था.

दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज में बम विस्फोट की धमकी दी गयी

राष्ट्रीय राजधानी के लेडी श्री राम कॉलेज समेत दो शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें लेडी श्री राम कॉलेज से पूर्वाह्न 11.40 बजे बम की धमकी भरे दो अलग-अलग कॉल की सूचना मिली. इसके अलावा ईस्ट ऑफ कैलाश में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल से पूर्वाह्न 11.17 बजे बम की धमकी मिलने की कॉल प्राप्त हुई.’’ उन्होंने कहा कि टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

राष्ट्रपति मुर्मू गुरुवार से मेघालय, ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार से मेघालय और ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पहले दिन वह मेघालय के उमियम में पूर्वोत्तर पर्वतीय क्षेत्र के लिए आईसीएआर अनुसंधान परिसर के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 10 जनवरी को मुर्मू ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान करेंगी.

वाइजैग में पीएम मोदी का रोड शो, चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद

पीएम मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. वहां पर उन्होंने वाइजैग में रोड शो किया, जिसमें चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए.

TMC ने दिया AAP को समर्थन, केजरीवाल बोले - दीदी का आभारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने का फैसला किया है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है. मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी. आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारा साथ दिया है और आशीर्वाद दिया है."

अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर पेश की गई अशोक गहलोत की चादर

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर भेजी गई चादर राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली और कई कांग्रेसी नेताओं ने अजमेर दरगाह में पेश की. दरगाह में चादर पेश कर देश और राज्य में अमन चैन, शांति और भाईचारा बना रहे इसे लेकर दुआ की गई. पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य और देश के लोगों को ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स उसकी बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. अल्लाह से दुआ करते हैं कि हमारे देश-प्रदेश में सुख शांति कायम रहे, समृद्धि हो और देश और प्रदेश दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की करे.

सहारनपुर में रेलवे पटरी पर लोहे का दरवाजा फेंकने के आरोप में दो गिरफ्तार

सहारनपुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने टपरी जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक पर भारी लोहे का भारी दरवाजा फेंकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी की पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेता आशुतोष ने बताया कि दोनों को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद विधिक कार्यवाही के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया.

पाकिस्तान में 2025 का पोलियो का पहला मामला सामने आया

पाकिस्तान में 2025 का पोलियो का पहला मामला सामने आया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले की 13 महीने की बच्ची में पोलियो के वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर में नेशनल रेफरेंस लैब के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि लड़की में 25 नवंबर को पहली बार पोलियो के लक्षण दिखे थे, उसमें वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप-1 संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ठाणे में ‘रोड रोलर’ की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ‘रोड रोलर’ की चपेट में आने से 25 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई. कोनगाव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार अपराह्न करीब दो बजे की है जब श्रमिक प्रकाशकुमार लड्डू महंतो दोपहर के भोजन के बाद भिवंडी शहर में एक निर्माण स्थल के पास खड़े ‘रोड रोलर’ के सामने सो रहा था.

केरल: जल्द उपयोग में लाई जाएंगी भारत की पहली पर्यावरण अनुकूल पानी की बोतलें

केरल में एक स्टार्टअप जल्द ही पर्यावरण के अनुकूल पानी की ‘ऑर्गेनिक’ बोतलों का उपयोग शुरू करेगा. केरल सिंचाई अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के तत्वावधान में स्टार्ट अप द्वारा बनाई जाने वाली इन बोतलों को ‘कम्पोस्टेबल बोतलें’ भी कहा जाता है. ‘कम्पोस्टेबल’ से तात्पर्य मिट्टी में जल्द से जल्द घुल जाने से है. इसे देश में अपनी तरह की पहली ‘पहल’ कहा जा रहा है.

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर चोरी, आरोपी गिरफ्तार

बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों के घर से एक लाख रुपये मूल्य की हीरे की बालियां, 35,000 रुपये नकद और 500 अमेरिकी डॉलर चोरी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी समीर अंसारी को 28 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच खार इलाके में ढिल्लों के फ्लैट की रंगाई-पुताई करने के लिए काम पर रखा गया था, इस दौरान उसने अलमारी खुली देखकर मौके का फायदा उठाया. अंसारी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया.

ग्रेटर नोएडा में बाइक और ऑटो की टक्कर के बाद हुए विवाद के बाद मारपीट में एक युवक की मौत

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर में रोडरेज की एक घटना के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक बाइक और ऑटो के टकराने के बाद विवाद हो गया था. इसके बाद बाइकसवार ने अपने साथियों को बुलाकर ऑटो चालक से मारपीट की. तभी ऑटो चालक के बचाव में आए दूसरे ऑटो चालक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. 

वाराणसी में खोला गया सालों से बंद मंदिर

वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा में सालो से बंद पड़े शिव मंदिर को प्रशासन ने बुधवार को खोल दिया है. मंदिर के अंदर साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. बीते दिनों हिंदू पक्ष ने मंदिर को खुलवाने की मांग की थी. तब प्रशासन ने दस्तावेज चेक करके कार्रवाई करने की बात की थी. इसके बाद आज प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर के कपाट को खोला गया और साफ सफाई का काम किया जा रहा है. इस दौरान स्थिति सामान्य बनी हुई है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने वाली 'जीवन रक्षा योजना' का प्रस्ताव रखा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने वाली 'जीवन रक्षा योजना' का प्रस्ताव रखा. 

केरल के एक मंदिर में नेरचा के दौरान हिंसक हुआ हाथी

केरल के मलप्पुरम में पुथियांगडी वार्षिक 'नेरचा' के दौरान एक हाथी के हिंसक हो जाने से कई लोग घायल हो गए.

श्रीनगर में हजरतबल दरगाह के पास व्यावसायिक परिसर में लगी आग

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हजरतबल दरगाह के पास एक व्यावसायिक परिसर में आग लग गई, आग बुझाने का अभियान जारी है.

दिल्ली में शीशमहल पर टेंशन, आप नेता सीएम आवास पर मीडिया को लेकर पहुंचे

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर सियासत लगातार जारी है. बीजेपी शीशमहल कहकर इस पर तंज कसती रही है. जिसके बाद आप ने मीडिया के साथ ही बीजेपी को इस शीशमहल को देखने आने का चैलेंज दिया था.

मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर

मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर हादसे का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक गुंहेज गांव के पास रात को 3 बजे ये हादसा हुआ. पुणे से मुंबई शक्कर ले जा रहे ट्रक ने मुंबई देवनार कत्तल खाने से भैसों से भरी एक दूसरी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. आशंका है कि इसमें 5 से 8 भैंसे गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. इस घटना में चालक भी जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही देहुरोड पुलिस मौके पर पहुंची. 

मुंबई BJP अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आशीष शेलार ने राज ठाकरे से मुलाकात की

मुंबई BJP अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आशीष शेलार ने MNS अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाक़ात की. काल मुंबई में हुई MNS की बैठक में महायुति में शामिल होने को लेकर राज ठाकरे ने संकेत दिए थे. 

1984 के सिख दंगों से जुड़े सरस्वती विहार में सिखों की हत्या मामले में 21 जनवरी को फैसला सुनाएगी राउज एवेन्यू कोर्ट

1984 के सिख दंगों से जुड़े सरस्वती विहार में सिखों की हत्या मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला आज टल गया है. जानकारी के मुताबिक राउज एवेन्यू कोर्ट इस मामले में 21 जनवरी को फैसला सुनाएगा. बता दें कि 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार में जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से जुड़े मामले में में 21 जनवरी को फैसला आएगा. 16 दिसंबर 2021 को कोर्ट ने आरोपी सज्जन कुमार के खिलाफ IPC की धारा 147/148/149/302/308/323/395/397/427/436/440 के तहत दंडनीय अपराधों के लिए आरोप तय किया था.

जम्मू-कश्मीर रेलवे की यूएसबीआरएल परियोजना के कटरा-रियासी खंड पर शुरू हुआ सीआरएस निरीक्षण

जम्मू-कश्मीर में रेलवे की यूएसबीआरएल परियोजना के कटरा-रियासी खंड पर सीआरएस निरीक्षण शुरू हो गया है. 17 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर ट्रॉली ट्रायल कल हुआ था और आज स्पीड ट्रायल होगा. सीआरएस अंजी खड्ड पुल समेत पूरे सेक्शन का तकनीकी पहलू देखेंगे. यह अंतिम परीक्षण है. इसके बाद अनुभाग को वाणिज्यिक संचालन के लिए मंजूरी दी जाएगी. सीआरएस अनुमोदन में अनिवार्य परिवर्तन या सुझाव के लिए लिख सकता है, जिसका संचालन से पहले अनुपालन किया जाएगा. सीआरएस की मंजूरी के बाद पीएम मोदी द्वारा संपूर्ण यूएसबीआरएल परियोजना का उद्घाटन करने की उम्मीद है. वर्तमान में, कश्मीर की ओर से बारामूला से संगलदान तक और जम्मू की ओर से उधमपुर से कटरा तक ऑपरेशन जारी है. USBRL शेष कटरा से संगलदान खंड पर परिचालन से जम्मू से कश्मीर और इस प्रकार कश्मीर से कन्याकुमारी तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी. 

महाराष्ट्र में 1 अप्रैल से सभी गाड़ियों के लिए फास्टैग होगा अनिवार्य

महाराष्ट्र सरकार ने 1 अप्रैल से सभी गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य करने का निर्णय लिया है. यह फैसला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. इस नई व्यवस्था के तहत सभी टोल नाकों पर टोल शुल्क केवल फास्टैग के जरिए लिया जाएगा. बिना फास्टैग वाले वाहनों को टोल प्लाजा पर दोगुना शुल्क चुकाना देगा होगा. इस योजना को लागू करने के लिए सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी नीति 2014 में संशोधन की मंजूरी दी है. यह नियम नए और पुराने सभी वाहनों पर लागू होगा.

डॉ. भाऊ दाजी लाड संग्रहालय के नवीनीकरण के बाद आज 11 बजे सीएम फडणवीस करेंगे उद्घाटन

मुंबई के भायखला (पूर्व) स्थित डॉ. भाऊ दाजी लाड संग्रहालय के नवीनीकरण के बाद आज 11 बजे उद्घाटन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उपस्थित रहेंगे. उनके साथ मंगल प्रभात लोढ़ा, आशिष शेलार, अरविंद सावंत, मिलिंद देवड़ा और बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी भी मौजूद रहेंगे. यह उद्घाटन समारोह वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान और चिड़ियाघर के अंदर स्थित संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा.

कोहरे के कारण आज फिर लेट चल रहीं कई ट्रेनें

कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार थम रही है. आज भी  दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेन लेट चल रही हैं. कोहरे के कारण कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. रेलवे के अनुसार 31 ट्रेन देरी से चल रही हैं जबकि 4 के समय को परिवर्तित करके चलाया जा रहा. ये ट्रेनें हैं लेट - 

- 20805 एपी एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट 

- 14204 अयोध्या एक्सप्रेस 3 घंटे 3 मिनट लेट 

- 12553 वैशाली एक्सप्रेस 3 घंटे 10 मिनट लेट 

- 12919 मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे 13 मिनट लेट 

- 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट

- 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट लेट 

- 12427 रीवा एक्सप्रेस 2 घंटे 53 मिनट लेट 

- 22459 आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 35 मिनट लेट 

- 12275 नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे 53 मिनट लेट  

- 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस 5 घंटे 7 मिनट लेट 

- 12565 बिहार संपर्क क्रांति 3 घंटे 30 मिनट लेट

- 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 3 घंटे 3 मिनट लेट

कोहरे की स्थिति के बीच आईजीआई एयरपोर्ट पर अपने समय से चल रहीं सभी उड़ानें

शहर में कोहरे की स्थिति के बीच इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने समय से चल रहीं सभी उड़ानें.

कृष्ण जन्मभूमि मामले पर SC में सुनवाई

श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट करेगा. मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति केबी विश्वनाथ की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. शाही ईदगाह कमेटी (मुस्लिम पक्ष) की ओर से दायर कुल तीन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचे

दिल्ली में शीतलहर जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी है और शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com