मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान युमनाम अबुंग सिंह उर्फ चिंगकपा (39) और थंगजाम जॉयकुमार सिंह (52) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार को एंड्रो इलाके में कैम्फोर सुंगफाम के पास नगारियान हिल्स में एक पहाड़ी पर उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
लॉस एंजिल्स में 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स शुरू हो गया है. इस दौरान सितारों का रेड कार्पेट पर जलवा देखने को मिला. इस आयोजन की शुरुआत लॉस एंजिल्स में लगी आग में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धाजंलि देने के साथ हुई. डॉल्बी थिएटर एक बार फिर इस प्रतिष्ठित समारोह की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में अगर आप भी ये जानने के लिए उत्साहित हैं कि किस कैटेगरी में कौन जीता है तो हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
कैटेगरी | विजेता |
बेस्ट फिल्म | अनोरा |
बेस्ट एक्ट्रेस | मिकी मैडिसन |
बेस्ट डायरेक्टर | सीन बेकर |
बेस्ट एक्टर | Adrien Broody |
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर | द ब्रूटलिस्ट |
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म | आई एम स्टिल हियर |
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी | लोल क्रॉली (द ब्रूटलिस्ट के लिए) |
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म | I'M NOT A ROBOT |
बेस्ट विजुअल इफेक्ट | ड्यून 2 |
बेस्ट साउंड | ड्यून 2 |
बेस्ट डोक्यूमेंटरी फीचर फिल्म | No Other Land |
बेस्ट डोक्यूमेंटरी शोर्ट फिल्म | The Only Girl In the Orchestra |
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस | Zoe Saldaña |
प्रोडक्शन डिजाइन | Wicked |
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग | El Mal |
बेस्ट फिल्म एडिटिंग | Sean Baker |
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल | THE SUBSTANCE |
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले | Sean Baker |
बेस्ट अडेप्टिड स्क्रीनप्ले | कोनक्लेव |
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर | कीरन कल्किन |
बेस्ट एनिमेटिड फीचर फिल्म | फ्लो |
बेस्ट एनिमेटिड शोर्ट फिल्म | IN THE SHADOW OF THE CYPRESS |
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन | पॉल टेजवेल |
इस बार नेटफिल्क्स की फिल्म एमिलिया परेज को सबसे ज्यादा 13 नामांकन मिले हैं. वहीं द ब्रूटलिस्ट के लिए एड्रियन ब्राडी, कॉन्क्लेव के लिए राल्फ फिएनेस और ए कंप्लीट अननोन के लिए टिमोथी चालमेट सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की दौड़ में हैं.
मुंबई : रक्षा खडसे की बेटी से जुड़े कथित छेड़छाड़ मामले पर शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कही ये बात
मुंबई: केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से जुड़े कथित छेड़छाड़ मामले पर शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, "कोई भी व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, जो महिलाओं के खिलाफ अत्याचार में शामिल है, उसे आतंकवादी मानकर सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका देना चाहिए. ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों..."
अहमदाबाद : NSUI के सदस्यों ने गुजरात विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया
अहमदाबाद: एनएसयूआई के सदस्यों ने आज गुजरात विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी और स्नातक पाठ्यक्रमों में फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | NSUI members today held a protest over fee hike in PhD and graduation courses for the academic year 2025-26 in Gujarat University pic.twitter.com/XxQlHbIf97
— ANI (@ANI) March 3, 2025
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की
दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और बेल्जियम के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.
#WATCH | Delhi: EAM Dr S Jaishankar meets Princess Astrid of Belgium and the Belgian delegation. pic.twitter.com/0Wkkowhdzd
— ANI (@ANI) March 3, 2025
जेपी नड्डा ने आज पालम में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज पालम में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का दौरा किया. उन्होंने मरीजों और डॉक्टरों से बातचीत की. उन्होंने पीएचसी में एक पौधा भी लगाया.
Union Health Minister JP Nadda visited a Primary Health Centre (PHC) in Palam today. He interacted with the patients and doctors. He also planted a sapling at the PHC. pic.twitter.com/2S7xzHkFhs
— ANI (@ANI) March 3, 2025
राजनाथ सिंह ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और बेल्जियम के रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकेन से मुलाकात की
दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और बेल्जियम के रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकेन से मुलाकात की.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh meets Princess Astrid of Belgium and Belgium Defence Minister Theo Francken. pic.twitter.com/LdW85zMbrp
— ANI (@ANI) March 3, 2025
दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के मामले में वांछित अपराधी साहिल को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने लूट के मामले में वांछित अपराधी साहिल को स्पेशल स्टाफ उत्तर पश्चिमी जिला टीम और अशोक विहार थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ 2 मार्च 2025 की रात अशोक विहार इलाके में हुई.
माणा में बचाव एजेंसियों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एनडीएमए की टीमों को तैनात किया गया
भारतीय वायुसेना ने त्वरित प्रयास के तहत मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) के लिए उत्तराखंड के माणा में बचाव एजेंसियों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और एनडीएमए की टीमों को समय पर तैनात किया. ड्रोन-आधारित इंटेलिजेंट बरीड ऑब्जेक्ट डिटेक्शन सिस्टम (डीआईबीओडीएस) उपकरणों को हवाई मार्ग से लाने से बचाव प्रयासों में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारतीय वायुसेना ने एमआई-17 1वी और चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए, जिनमें बचाव कर्मियों को शामिल किया गया और गंभीर रूप से घायल लोगों को माणा से जोशीमठ पहुंचाया गया.
"In a coordinated swift effort, IAF enabled timely deployment of rescue agencies, NDRF, SDRF & NDMA teams at Mana, Uttarakhand, towards Humanitarian Assistance and Disaster Relief (HADR). The airlift of Drone-Based Intelligent Burried Object Detection System (DIBODS) equipment… pic.twitter.com/8Epzx57P6Z
— ANI (@ANI) March 3, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में गिर राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया.
#WATCH PM Narendra Modi visits Gir National Park and Wildlife Sanctuary in Gujarat pic.twitter.com/0GYTmfItcE
— ANI (@ANI) March 3, 2025
अमेरिका से अवैध प्रवासियों को वापस भेजे जाने के खिलाफ एनसीपी-एससीपी नेता हथकड़ी लगाकर आए बाहर
मुंबई: एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र अहवाद अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को वापस भेजे जाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए हथकड़ी पहनकर बाहर आए. उन्होंने कहा, "जिस तरह से भारतीयों को अमेरिका में अन्याय का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बांधकर वापस भेजा जा रहा है, वीजा की समस्या है, कोई भी भारतीय अमेरिका में सुरक्षित नहीं है. हम (सरकार) अमेरिका के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं."
#WATCH | Mumbai: NCP-SCP leader Jitendra Ahwad comes out in handcuffs as he lodges his protest against the deportation of illegal immigrants from the US.
— ANI (@ANI) March 3, 2025
He says, "The way Indians are facing injustice in America and they are being tied and deported, there is a problem of visas,… pic.twitter.com/3o2OHIaiy3
अनोरा को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अनोरा को मिला है.
मिकी मैडिसन को फिल्म अनोरा में अपने किरदार के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
मिकी मैडिसन को फिल्म अनोरा में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
सीन बेकर को अनोरा के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला
सीन बेकर को अनोरा के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला.
एड्रियन ब्रॉडी को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब
ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एड्रियन ब्रॉडी को मिला है. उन्हें द ब्रूटलिस्ट में अपने किरदार के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
द ब्रूटलिस्ट ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर का पुरस्कार जीता
ब्रिटिश फिल्म अकादमी (बाफ्टा) में इसी कैटेगरी में पुरस्कार जीतने के बाद द ब्रूटलिस्ट ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर का पुरस्कार भी जीत लिया है.
इसे मिला बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का खिताब
ब्राज़ील का ऐतिहासिक ड्रामा 'आई एम स्टिल हियर' ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता.
लोल क्रॉली को द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर
द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार लोल क्रॉली ने जीता है.
आई एम नॉट ए रोबोट बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
आई एम नॉट ए रोबोट ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अपने नाम किया.
ड्यून 2 को बेस्ट विजुअल इफेक्ट का भी ऑस्कर मिला
बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए भी ड्यून 2 को ही ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट साउंड के लिए ड्यून 2 को मिला ऑस्कर
बेस्ट साउंड के लिए ड्यून 2 को मिला ऑस्कर.
बेस्ट डोक्यूमेंटरी फीचर फिल्म का अवॉर्ड No Other Land को मिला
बेस्ट डोक्यूमेंटरी फीचर फिल्म का अवॉर्ड No Other Land को मिला है.
बेस्ट डोक्यूमेंटरी शोर्ट फिल्म का अवॉर्ड The Only Girl In the Orchestra को मिला
बेस्ट डोक्यूमेंटरी शोर्ट फिल्म का अवॉर्ड The Only Girl In the Orchestra को मिला है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड Zoe Saldaña को मिला है
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड Zoe Saldaña को मिला है.
बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए सीआन बेकर को मिला अवॉर्ड
बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए भी सीआन बेकर को अवॉर्ड दिया गया है. उन्हें फिल्म अनोरा में बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए ये अवॉर्ड मिला है.
स्कार्सेली, पियरे ओलिवियर पर्सिन और स्टेफ़नी गुइलन ने मंच पर मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का अवॉर्ड लिया
स्कार्सेली, पियरे ओलिवियर पर्सिन और स्टेफ़नी गुइलन ने मंच पर "द सब्सटेंस" के लिए मेकअप और हेयरस्टाइलिंग अवॉर्ड लिया.
द सब्सटेंस ने बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए ऑस्कर जीता
द सब्सटेंस ने बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए ऑस्कर जीता.
बेस्ट अडेप्टिड स्क्रीनप्ले के लिए कोनक्लेव को ऑस्कर दिया गया
बेस्ट अडेप्टिड स्क्रीनप्ले के लिए कोनक्लेव को ऑस्कर दिया गया.
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए Sean Baker को ऑस्कर दिया गया
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले के लिए Sean Baker को ऑस्कर दिया गया.
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए पॉल टेजवेल को ऑस्कर दिया गया
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए पॉल टेजवेल को ऑस्कर दिया गया.
बेस्ट एनिमेटिड शोर्ट फिल्म का ऑस्कर 'इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस' को दिया गया
बेस्ट एनिमेटेड शोर्ट फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार शिरीन सोहानी और होसैन मोलायेमी को उनकी फिल्म 'इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस' के लिए दिया गया.
FLOW ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता
FLOW ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता!
कीरन कल्किन को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार
कीरन कल्किन ने 97वें अकादमी पुरस्कार में 'ए रियल पेन' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता' का ऑस्कर अपने नाम किया. उन्होंने एडवर्ड नॉर्टन और यूरा बोरिसोव जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ा.