विज्ञापन
19 hours ago
नई दिल्ली:

देश में आज कई मुद्दे छाए रहे. जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. आतंकी का नाम जुनैद अहमद बताया जा रहा है. वह लश्‍कर का आतंकी था और कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था. पुलिस ने बताया कि जुनैद अहमद गांदरबल और कई अन्य आतंकवादी हमलों में नागरिकों की हत्या में शामिल था. वहीं गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट होने से चार श्रमिकों की मौत हो गई. एक अन्‍य बड़ी खबर में नोएडा के दलित प्रेरणा स्‍थल पर बैठे 700 से ज्‍यादा किसानों को हिरासत में लिया गया है. इसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और किसानों ने जमकर नारेबाजी की है. साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.  शिक्षा जगत से भी एक बड़ी खबर है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जल्द ही सीबीएसई के 9वीं और 10वीं के सोशल साइंस और साइंस के सब्जेक्ट में भी बदलाव देखने का मिल सकता है. मैथ्स की तरह इन दोनों सब्जेक्ट्स में भी स्टैंडर्ड और एडवांस्ड लेवल लाया जा सकता है.  उधर, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कहा कि चीन से लगती एलएसी पर स्थिति सामान्‍य है. इसके अलावा महाराष्‍ट्र में अभी तक मुख्‍यमंत्री पद को लेकर किसी का नाम साफ नहीं हो सका है तो बदांयू के जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में आज सुनवाई पूरी नहीं हो सकी है और अब इस मामले में 10 दिसंबर को सुनवाई होगी. 

LIVE UPDATES:

बांग्लादेश ने अगरतला मामले में भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

अगरतला स्थित बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ की घटना को लेकर बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्‍चायुक्‍त को तलब किया गया है. 

सुरक्षाबलों ने श्रीनगर मुठभेड़ में आतंकी जुनैद अहमद को किया ढेर, नागरिकों की हत्या में था शामिल

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी जुनैद अहमद को ढेर कर दिया है. आतंकी जुनैत गगनगीर, गांदरबल और कई अन्य आतंकवादी हमलों में नागरिकों की हत्या में शामिल था. 

गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा, इंडस्ट्रियल यूनिट में विस्फोट में चार श्रमिकों की मौत

गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक फैक्‍ट्री में विस्‍फोट हुआ है, जिसमें चार श्रमिकों की मौत हो गई है. यह विस्‍फोट भरूच के औद्योगिक क्षेत्र में हुआ है. 

अमृतसर : पाकिस्तान से तस्करी के जरिये लाई गई हेरोइन बरामद, तीन गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन बरामद की है. हेरोइन की यह खेप कथित तौर पर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी कर लाई गई थी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चार किलोग्राम हेरोइन के अलावा नौ एमएम की एक पिस्तौल भी बरामद की. हेरोइन की यह खेप कथित तौर पर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी कर लाई गई थी.’’

आश्रय गृह में लड़कियों के यौन शोषण को लेकर सीडब्ल्यूसी को बर्खास्त करने की सिफारिश

झारखंड के पलामू प्रशासन ने जिले के एक आश्रय गृह में दो लड़कियों के ‘‘यौन शोषण’’ के संबंध में कथित लापरवाही के लिए बाल कल्याण समिति को बर्खास्त करने की राज्य समाज कल्याण विभाग से सिफारिश की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रशासन ने आश्रय गृह का संचालन करने वाली एजेंसी का अनुबंध भी रद्द कर दिया है. आश्रय गृह में दो लड़कियों के साथ कथित तौर पर यौन शोषण किया गया था और यह घटना तब प्रकाश में आई जब मानवाधिकार कार्यकर्ता संध्या कुमारी ने 29 नवंबर को आश्रय गृह का दौरा किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़कियों ने कुमारी को अपनी आपबीती सुनाई और दावा किया कि उनके साथ कई बार यौन शोषण किया गया. 

एकनाथ शिंद जांच के लिए ज्यूपिटर अस्पताल गए

एकनाथ शिंदे जांच के लिए ज्यूपिटर अस्पताल गए हैं. सदन के बाहर पत्रकारों ने जब उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मेरी तबीयत ठीक है.' उनकी टीम के मुताबिक-यह एक नियमित जांच है. उन्होंने बताया कि वह रविवार को सतारा से लौटे और तब से अपने ठाणे स्थित आवास पर हैं. वह आज कुछ बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं.

जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में 10 दिसंबर को होगी सुनवाई

बदायूं के जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में आज पूरी नहीं हो सकी सुनवाई. अब मामले में 10 दिसम्बर को होगी अगली सुनवाई. मुस्लिम पक्ष की बहस आज नहीं हो पाई पूरी. मामला कोर्ट में चलने योग्य है य नहीं इस पर हो रही है बहस.

स्टील के आयात पर टैरिफ लगा सकते हैं ट्रंप, भारतीय निर्यात हो सकता है प्रभावित

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इशारा किया कि वो अमेरिकी स्टील इंडस्ट्री को सुरक्षित रखने के लिए इंपोर्ट किए जाने वाले स्टील पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं. इतना ही नहीं ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह जपानी स्टील कंपनी निप्पोन स्टील को पेंसिलवेनिया आधारित स्टील मैनुफेक्चरर यूएस स्टील को भी एक्वायर नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि मैं इसके बिल्कुल खिलाफ हूं  कि अमेरिका के प्रसिद्ध यूएस स्टील को किसी विदेशी कंपनी, इस मामले में जपान की निप्पोन स्टील को खरीदने दूं. हम टैक्स, इंसेंटिव और टैक्स के जरिए यूएस स्टील को एक बार फिर मजबूत बनाएंगे और यह जल्द ही होगा. हालांकि, इससे भारत की स्टील कंपनियों को एक्सपोर्ट में दिक्कतें आ सकती हैं. पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के स्टील का निर्यात कम हुआ है.

जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में सुनवाई

बदायूं में जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामला : कुछ देर में जामा मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता बहस शुरू करेंगे. कोर्ट में सुनवाई को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है और भारी पुलिस फोर्स को कोर्ट परिसर में तैनात किया गया है. ऐसे में एसडीएम और सीओ पीएसी और पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली पहुंचे हैं. बता दें कि कोतवाली इलाके में ही जामा मस्जिद है.

सेवादार बन गोल्डन टेंपल में पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सजा काटनी की शुरू

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बेअदबी के मामले में सिखों की सर्वोच्च संस्था द्वारा उन्हें दी गई धार्मिक सजा काटनी शुरू कर दी है. अकाली दल के प्रमुख आज सुबह अमृतसर में गोल्डन टेंपल की एंट्रेंस पर व्हीलचेयर पर बैठे हुए, गले में तखती लटकाए और हाथ में भाला लिए नजर आए. उनकी तस्वीर भी सामने आई है. 

तमिलनाडु में बाढ़ के हालात पर पीएम मोदी ने सीएम स्टालिन से की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से बात की और उन्हें आश्वसान दिया है कि वो बाढ़ की इस स्थिति में हर संभव मदद का प्रयास करेंगे. 

सीतापुर में कार और बस की जोरदार टक्कर में दो लोग घायल

सीतापुर NH 24 पर तेज रफ्तार कार एव रोडवेज बस जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर होने से दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. मामला थाना महोली क्षेत्र की NH30 तहसील के पास का है.

सोशल साइंस और साइंस के लिए 9वीं-10वीं के छात्र चुन सकेंगे स्टैंडर्ड या एडवांस लेवल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत जल्द ही सीबीएसई के 9वीं और 10वीं के सोशल साइंस और साइंस के सब्जेक्ट में भी बदलाव देखने का मिल सकता है. मैथ्स की तरह इन दोनों सब्जेक्ट्स में भी स्टैंडर्ड और एडवांस्ड लेवल लाया जा सकता है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक- हाल ही में हुई सीबीएसई की करिकुलम कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. गवर्निंग बॉडी के अप्रूवल के बाद  2026-27 के सत्र से यह शुरू हो सकता है. बता दें कि गणित में अभी बेसिक और स्टैंडर्ड के दो लेवल पहले ही लाए जा चुके हैं. बेसिक गणित उन छात्रों के लिए है जो 11वीं और 12वीं में गणित नहीं लेना चाहते हैं. स्टैंडर्ड का विकल्प उन छात्रों को चुनना होता है, जो आगे गणित लेना चाहते हैं.

नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर आज भी किसानों का प्रदर्शन जारी

नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला किसान भी शामिल हुई हैं. महिला किसान गाना गाकर अपना समय बिता रही हैं और अपनी मांगे रख रही हैं.

दिल्ली के मंगोलपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या

आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद के चलते इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस को रात में मिली जानकारी के बाद से फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम पंकज है, जो मंगोलपुरी में ही रहता था. आरोपियों से उसका पुराना विवाद था. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश की जा रही है.

युद्धविराम के बाद इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच फिर युद्ध हुआ शुरू

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच फिर से एक बार युद्ध शुरू हो गया है. इजरायल ने पिछले हफ्ते शुरू हुए युद्धविराम के बाद हिजबुल्लाह पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. इस हमले में 11 लोगों की मौत की खबर है. बता दें कि 27 नवंबर को 60  दिनों का युद्धविराम घोषित किया गया था. इजराइल और आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के बीच महीनों से चल रही सीमा पार की लड़ाई ने दक्षिणी लेबनान के ओदैसेह और काफ्र किला गांवों में व्यापक तबाही मचाई है. इस हफ्ते युद्ध विराम लागू होने के बाद रविवार को ओदैसेह गांव के ऊपर एक बड़ा इजरायली झंडा लहराया गया था. हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेटों का जवाब इजरायली सेना के ड्रोन हमलों और तोपखाने से दिया. 

दिल्ली पहुंचे लद्दाख, कारगिल के नेता, बैठक में होंगे शामिल

करगिल और लद्दाख नेता दिल्ली पहुंचे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाएगा. लद्दाक नेतृत्व 3 दिसंबर को दिल्ली में बैठक में हिस्सा लेगा. इस दौरान आदिवासी पहचान और अधिकारों की रक्षा, रोजगार, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

दिल्ली एनसीआर में कोहरे के कारण थमी ट्रेनों की रफ्तार

दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. दिल्ली आने और जाने वाली 20 ट्रेन इस कारण प्रभावित हुई हैं. इनमें से 3 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं कई ट्रेन 1 से 4 घंटे की देरी से चल रही हैं. 14217  उचाहार एक्सप्रेस करीब 5 घंटे लेट चल रही है. 15743 फरक्का  एक्सप्रेस 4 घंटे लेट है. वहीं 14205 अयोध्या एक्सप्रेस 2.30 घंटे लेट और 20805 विशाखापट्टनम से दिल्ली आने वाली AP एक्सप्रेस 4 घंटे लेट है. 

नौएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को हो सकती है परेशानी

नौएडा से दिल्ली और दिल्ली से नौएडा जाने वालों को किसानों के जमावड़ा के कारण परेशानी हो सकती है.  ट्रैफिक को लेकर प्रशासन की तरफ से काफी व्यवस्था की गयी है. हालांकि सुबह के समय लोगों को परेशानी हो सकती है.  किसी भी तरह की असुविधा होने पर यातायात पुलिस की तरफ से हेल्प लाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com