विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

कैंडी क्रश पर सवाल का मार्क जुकरबर्ग भी नहीं ढूंढ़ पाए कोई समाधान

कैंडी क्रश पर सवाल का मार्क जुकरबर्ग भी नहीं ढूंढ़ पाए कोई समाधान
नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली में टाउनहॉल के दौरान के फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के पास भी कैंडी क्रश से जुड़े सवाल का कोई जवाब नहीं था।

टाउनहॉल के दौरान जब एक छात्र ने पूछा कि हम कैंडी क्रश के नोटिफिकेशन कैसे रोक सकते हैं? इस पर जुकरबर्ग मुस्कुराये और फिर लोगों की हंसी थमने तक थोड़ी देर के लिए रुके और फिर बोले, इसी वजह से टाउनहाउल इतने उपयोगी होते हैं। हमारे थ्रेड पर यह सबसे ज्यादा प्रचलित सवाल था। मैंने अपने डेव्लपर्स से कहा कि मेरे सवाल/जवाब चरण से पहले तक क्या हम इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं, इसलिए हम अभी यह कर रहे हैं।

उनके इस जवाब से जाहिर था कि इंटरनेट की दुनिया के इस महारथी और दुनिया के सबसे युवा अरबपति के पास भी इस समस्या का अब तक हल नहीं मिल पाया और फेसबुक यूजर्स को कुछ और दिनों तक इस समस्या से दो-चार होना पड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक, आईआईटी दिल्ली, कैंडी क्रश, Facebook, Mark Zuckerberg, IIT Delhi, Facebook CEO At IIT Delhi