Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जर्मन लड़की से बलात्कार के आरोपी बिट्टी मोहंती के मामले में केरल पुलिस की एक टीम ओडिशा में है। केरल पुलिस की टीम ने भुवनेश्वर की केआईआईटी यूनिवर्सिटी जाकर बिट्टी मोहंती के दस्तावेज़ों की जांच की।
टीम ने वाइस चांसलर समेत यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बातचीत की। बाद में पुलिस टीम ने बताया कि बिट्टी उर्फ़ राघव राजन ने जो दस्तावेज़ पेश किए हैं वह फर्जी मालूम पड़ते हैं। सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि बिट्टी ने केआईआई यूनिवर्सिटी से मिली डिग्री और मार्कशीट के साथ छेड़छाड़ की हो। केरल पुलिस अब कटक जा रही है जहां बिट्टी ने केआईआईटी यूनिवर्सिटी से पहले स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई की।
पुलिस वहां भी बिट्टी उर्फ़ राघव राजन के दस्तावेज़ों की सच्चाई का पता लगाएगी। साथ ही केरल पुलिस बिट्टी के पिता से भी बात करेगी।
इससे पहले जर्मन महिला से बलात्कार के दोषी बिट्टी मोहंती को जयपुर जेल लाया गया। जहां से मिली पेरोल के दौरान वह फरार हो गया था। केरल पुलिस उसकी पहचान करने के लिए उसे यहां लेकर आई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं