इन दिनों सोशल मीडिया पर 'पावरी हो रही है' (Pawri Ho Rahi Hai) जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेता, IAS अफसर, सेना के जवान और पुलिस अधिकारी भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार ने भी सोशल मीडिया पर अपने अच्छे कामों को गिनाते हुए इस ट्रेंड पर तस्वीरें शेयर कीं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अब से कुछ देर पहले इस ट्रेंड पर एक तस्वीर शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा.
तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें राजनैतिक मंच नजर आ रहा है. मंच बीजेपी के कार्यक्रम का है. मंच पर कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं लेकिन सबसे चौंकाने वाली जो बात है, वो ये कि सामने कुछ कुर्सियां रखी हुई हैं लेकिन जनता/समर्थक नदारद हैं. एक शख्स कुर्सी पर बैठा नेताजी का भाषण सुन रहा है. TMC ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'ये बंगाल बीजेपी है, 'ये उनकी जनसभा है और यहां इनकी पावरी हो रही है.'
Yeh @BJP4Bengal hai.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) February 21, 2021
Yeh unki jansabha hai.
Aur yahaan inki pawri ho rahi hai!
???????? pic.twitter.com/2mCB2aTedx
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'पावरी हो रही है' वीडियो को पाकिस्तानी यूट्यूबर दनानीर मुबीन ने बनाया था. वीडियो में उनके बोलने का लहजा देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस मीम को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने भी एक मजेदार ट्वीट किया है, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने रीट्वीट और लाइक किया है. इस ट्वीट के माध्यम से यूपी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि देर रात तक चल रही किसी पार्टी (जश्न या समारोह) के कारण उन्हें परेशानी हो रही है, तो वे आपात नंबर 112 पर फोन कर इसकी शिकायत कर सकते हैं.
VIDEO: #PawriHoRahiHai क्यों हो रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं