विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2014

मदन मित्रा की गिरफ्तारी को लेकर संसद गेट पर टीएमसी का प्रदर्शन

तृणमूल का विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली:

शारदा घोटाले में पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी पर जारी टीएमसी का विरोध आज दिल्ली तक पहुंच गया। मदन मित्रा की गिरफ्तारी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। टीएमसी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट भी किया।

उन्होंने हाथों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चुनौती देने वाले पोस्टर थाम रखे थे। इनमें मोदी और सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा के साथ की तस्वीर भी नजर आई।

टीएमसी का आरोप लगा है कि सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। टीएमसी ने ये भी आरोप लगाया है कि सहारा की डायरी में शाह को पैसा दिए जाने का ज़िक्र है। इस आधार पर वह शाह के खिलाफ जांच की मांग कर रही है।

मदन मित्रा को शारदा चिट फंड घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। टीएमसी का आरोप है कि मित्रा की गिरफ्तारी राजनीतिक दबाव के चलते हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तृणमूल कांग्रेस, मदन मित्रा, ममता बनर्जी, टीएमसी का विरोध-प्रदर्शन, West Bengal, TMC, TMC Protest, Madan Mitra Arrest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com