पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पानीहाटी नगरपालिका (Panihati Municipality) में रविवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये घटना फुटेज सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस (Police) ने शूटर की पहचान कर उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त ने भी आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas ) जिले के पानीहाटी नगर पालिका (Panihati Municipality) के वार्ड नंबर आठ के टीएमसी पार्षद अनुपम दत्ता की गोली मारकर हत्या की गई. पुलिस ने मामले में कथित कॉन्ट्रैक्ट किलर शंभूनाथ पंडित को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस पंडित से पूछताछ कर रही है और इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी में है 'जबरदस्त जोश', उनकी वजह से UP चुनाव जीती BJP : शशि थरूर
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी गोली मारते हुए नजर आ रहा है. पुलिस ने कहा कि ये वारदात उस समय हुई जब अनुपम दत्ता शाम को अगरपारा में नॉर्थ स्टेशन रोड पर थे. पार्षद को सिर में गंभीर चोटें आईं थी हालांकि उन्हें इलाज के लिए क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य घटना में पुरुलिया के झालदा में चार बार के कांग्रेस पार्षद तपन कंडू की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
VIDEO: जब चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गिर गया यात्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं