विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में निर्माणाधीन सुरंग धंसी, तीन मजदूर फंसे

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में निर्माणाधीन सुरंग धंसी, तीन मजदूर फंसे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर के करीब एक निर्माणाधीन सुरंग धंसने से उसमें तीन मजदूर फंस गए हैं। अग्निशमन कर्मचारियों और पुलिस ने अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि मजदूर सुरंग की खुदाई कर रहे थे, उसी दौरान भूस्खलन के चलते उसका एक भाग उन पर गिर पड़ा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरंग में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए मशीनें लगाई हैं।

यह निर्माणाधीन सुरंग चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की चार-लेन का हिस्सा है, जो बिलासपुर और घुमारवीं शहर के बीच कंदरौर में स्थित है। यह जगह राजधानी शिमला से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, बिलासपुर, निर्माणाधीन सुरंग, सुरंग धंसी, Himachal Pradesh, Bilaspur, Under-construction Tunnel, Under-construction Tunnel Collapsed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com