विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में नेपाल के तीन संदिग्ध पकड़े गए

अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में नेपाल के तीन संदिग्ध पकड़े गए
लखनऊ: राम जन्मभूमि परिसर में जांच के दौरान आज नेपाल से आए तीन व्यक्तियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह राम जन्मभूमि परिसर में जांच के दौरान नेपाल से आए तीन लोगों तुलसीराम लोध, राम प्रताप लोध और सफीक को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि तीनों नेपाल के बरदीमा जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से सफीक ने अपना मूल निवास बहराइच जिले में नानपारा बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस, स्थानीय अभिसूचना इकाई तथा आईबी की टीम ने तीनों से पूछताछ की। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय अभिसूचना इकाई से एक उपनिरीक्षक को अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नानपारा भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अयोध्या, राम जन्मभूमि, नेपाल के तीन संदिग्ध, हिरासत में, पूछताछ, Ayodhya, Ram Janma Bhoomi, Nepal, Three Suspected, Arrest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com