विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2013

अमृतसर : अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन पाक तस्कर ढेर, 120 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

अटारी:

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने 24 किलोग्राम हेरोइन की तस्करी कर रहे तीन पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ये तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे।

उनके पास से बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 120 करोड़ रुपये है। मुल्लापुर गांव में बीएसएफ के रात्रिकालीन गश्त दल की गोलीबारी में ये पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि गश्त कर रहे दल ने जब इन्हें रोका, तो तीनों घुसपैठियों ने उन पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में ये तीनों मारे गए।

सुबह शुरू हुए तलाशी अभियान के दौरान तीनों घुसपैठियों के शव पाए गए। उनके पास से 24 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुई। घटनास्थल से कुछ शस्त्र और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां तलाशी अभियान अभी जारी है। इस अभियान के पूरा हो जाने के बाद कुछ और मादक पदार्थ एवं हथियार बरामद होने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तानी घुसपैठ, भारत-पाक सीमा, अमृतसर, बीएसएफ, Pakistani Intruder, Amritsar, BSF, International Border
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com