मुंबई पुलिस ने रवि पुजारी गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें मुंबई के मरीन लाइंस इलाके में गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक तीनों अपराधी एक पत्रकार की हत्या करने आए थे। ये लोग उस पत्रकार की रिपोर्ट से नाराज थे।
पुलिस एक निर्माता के घर के बाहर हुई फायरिंग की जांच कर रही थी, तभी उसे इन तीनों अपराधियों के बारे में सूचना मिली। इस बीच, खबरें हैं कि बॉलीवुड कलाकारों के पास हाल में आए धमकी भरे फोनों के पीछे भगोड़ा बदमाश पुजारी ही है।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने मदनचंद सोनकर नाम के व्यक्ति को पकड़ा है, जो पुजारी के नियमित संपर्क में है। सोनकर के दो सहयोगियों आशुतोष वर्मा और राम बहादुर चौहान को भी यहां पकड़ा गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) सदानंद दाते ने कहा, सोनकर कुछ अपराध करने की साजिश में था, क्योंकि उसने पुजारी के इशारे पर हथियार खरीदे थे।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं