विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2013

खतरा किसी देश विशेष से जुड़ा हुआ नहीं : गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे

खतरा किसी देश विशेष से जुड़ा हुआ नहीं : गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे
पेट्रोपोल (उत्तर 24 परगना):

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को कहा कि भारत के प्रति बाहरी खतरा किसी देश विशेष से नहीं है और इसे हर वक्त सतर्क रहना होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या चीन को देश के लिए खतरे के तौर पर देखा जा रहा है, शिंदे ने कहा कि किसी खास देश द्वारा भारत के लिए खतरा पैदा करने का कोई विषय नहीं है।

शिंदे ने कहा कि आज शुरू हुई नई पहल से आतंकवादियों के लिए बांग्लादेश का एक पारगमन स्थान के रूप में इस्तेमाल करना क्रमश: मुश्किल होता जाएगा। यहां भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी पर अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहीउद्दीन खान आलमगीर के साथ संयुक्त वापसी परेड समारोह का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ बांग्लादेश से नहीं बल्कि आतंकवादी अन्य पड़ोसी राष्ट्रों से भी आ रहे हैं।’ तीस्ता जल बंटवारा और एक दूसरे के सीमा क्षेत्र में मौजूद भूखंडों की अदला बदली के समझौते पर भारत के साथ बांग्लादेश सरकार के हस्ताक्षर करने की व्यग्रता के के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, ‘ऐसा होने की आशा कीजिए।’

एक अन्य सवाल के जवाब में शिंदे ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा आंतरिक अशांति का दोनों राष्ट्रों के संबंधों पर कोई असर नहीं होगा। यह एक अस्थायी दौर है और देश इससे उबर जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभी तक दोनों देशों की सरकारों के बीच संबंध सौहार्दपूर्ण और अच्छे रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com