विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

30 हजार का पिज्जा खाने वालों को 12,000 की नौकरी नहीं दिखाई देती : गिरिराज सिंह

राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- जिन लोगों ने गरीबी नहीं देखी और इसके बारे में जानने के लिए रात के अंधेरे में कलावती के घर जाते हैं

30 हजार का पिज्जा खाने वालों को 12,000 की नौकरी नहीं दिखाई देती : गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गिरिराज सिंह का चार करोड़ लोगों को नौकरी देने का दावा
70 प्रतिशत नौकरियां 12,000 प्रति माह से कम वेतन वालीं
केंद्रीय मंत्री सिंह ने कांग्रेस की चुटकी ली
अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि “जो लोग 30,000 रुपये का पिज्जा खाते हैं उन्हें 12,000 रुपये की नौकरी नहीं दिखाई पड़ती है.”

स्पष्ट तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों को दिखाना चाहता हूं कि एक नौकरी कैसे पैदा की जाती है. जिन लोगों ने गरीबी नहीं देखी और इसके बारे में जानने के लिए रात के अंधेरे में कलावती के घर जाते हैं. वह कहते हैं कि रोजगार नहीं है.”

VIDEO : गिरिराज सिंह को राबड़ी देवी की लताड़

सिंह ने कहा, ‘‘हमने चार करोड़ लोगों को नौकरी दी. यह अलग बात है कि उनमें से 70 प्रतिशत नौकरियां 12,000 प्रति माह से कम वेतन वाली थीं.”
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: