विज्ञापन

गंदे आचरण करने वालों को उपदेश बुरा लगेगा... प्रेमानंद महाराज का विरोधियों पर पलटवार

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जैसे नाली का कीड़ा नाली में ही सुख का अनुभव करता है, उसे अमृत कुंड में डालो तो उसे पसंद नहीं आएगा. ऐसे जो गंदे आचरण कर रहे हैं, उनको सही बात का उपदेश दो तो उनको बुरा लगेगा.

गंदे आचरण करने वालों को उपदेश बुरा लगेगा... प्रेमानंद महाराज का विरोधियों पर पलटवार
  • संत प्रेमानंद महाराज ने विरोधियों को लेकर कहा कि जो गंदे आचरण करते हैं, उन्हें उपदेश बुरा लगता है.
  • उन्‍होंने बच्चों से कहा कि वे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करें, नशा न करें, और माता-पिता की आज्ञा मानें.
  • उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को शास्त्रों की जानकारी नहीं है तो वे अच्छाई और बुराई का सही अर्थ नहीं समझ पाएंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

महिलाओं के खिलाफ बयान देकर विवादों में आए संत प्रेमानंद महाराज का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रेमानंद महाराज ने पूर्व में 100 में से चार महिलाओं को ही पवित्र बताया था. इसके बाद उनके खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. अब प्रेमानंद महाराज का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने अपने विरोधियों को लेकर टिप्‍पणी करते नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने विरोधियों पर पलटवार करते हुए कहा कि जो गंदे आचरण कर रहे हैं, उन्‍हें उपदेश करो तो उन्‍हें बुरा लगेगा. 

प्रेमानंद महाराज ने कहा, "सही चलने वालों में ऐसे कितने हैं, जो पहुंच पाते हैं. यह बड़ा कठिन भगवान का माया का चरित्र रचा हुआ है. हम इसी में ही राजी हैं. जैसे नाली का कीड़ा नाली में ही सुख का अनुभव करता है, उसे अमृत कुंड में डालो तो उसे पसंद नहीं आएगा. ऐसे जो गंदे आचरण कर रहे हैं, उनको सही बात का उपदेश दो तो उनको बुरा लगेगा." 

अच्‍छाई-बुराई कैसे जानोगे: प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज ने मिलने आए बच्‍चों को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी बच्‍चे आए तो सुधरने के लिए हो. हम कड़वा भी बोलेंगे. तुम गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो. कोई नशा मत करो. अपने माता-पिता की आज्ञा में रहो. अब इसी को तुम बुरा मानो तो संत जन तुम्‍हें उपदेश नहीं करेंगे. शास्‍त्रों तक तुम्‍हारी पहुंच नहीं है तो तुम कैसे जानोगे की अच्‍छाई क्‍या है और बुराई क्‍या है."

भगवान से शिकायत नहीं करें: प्रेमानंद महाराज 

उन्‍होंने बच्‍चों को संबोधित करते हुए कहा कि तुमको लग रहा है कि सुख चाहिए. अब सुख व्‍यसन में, व्‍यभिचार में, गंदे विचार में, गंदे व्‍यवहार में है तो वही तुम्‍हें डिप्रेशन में ले जाएगा. वही तुम्‍हें नाना प्रकार के आचरणों में फंसाकर जेल पहुंचाएगा. 

उन्‍होंने कहा, "भगवान ने अपनी सृष्टि में सब कुछ बनाया है. हमें क्‍या पसंद है. हमें धर्म पसंद है या अधर्म पसंद है, पाप पसंद है या पुण्‍य पसंद है. हमें सुधरना है, भगवान से शिकायत नहीं करनी है कि आपने माया क्‍यों बनाई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com