कोरोनावायरस (Coronavirus) के फैले प्रकोप की वजह से जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच फ्रांस-निर्मित राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप भारत में पहुंच गई है. इसी बीच, अलग-अलग गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं, और ऐसे ही एक वेबिनार के दौरान चीन का कहना है कि पड़ोसी होने के नाते मूलभूत ज़मीनी हालात, दोनों देशों के बीच जारी साझीदारी और दोस्ताना सहयोग कभी नहीं बदलेगा. भारत में चीन के राजदूत सुन वीडॉन्ग ने यह भी कहा कि दोनों देश एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते, यह सच्चाई भी नहीं बदल सकती है.
Safeguarding world peace & promoting common development has always been fundamental goal of #China's diplomacy. Since PRC founding 70 years ago, we have always pursued good-neighborly friendship, sought development with our neighbors & worked to make pie of cooperation bigger.
— Sun Weidong (@China_Amb_India) July 30, 2020
नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चाइनीज़ स्टडीज़ (ICS) द्वारा 'चाइना-इंडिया रिलेशन्स : द वे फॉरवर्ड' विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करने की जानकारी देते हुए चीन के राजदूत सुन वीडॉन्ग ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बताया, "दुनियाभर में शांति बनाए रखना और साझा विकास को बढ़ावा देना चीन की कूटनीति का मूलभूत लक्ष्य रहा है... 70 शाल पहले PRC की स्थापना के समय से ही हमने पड़ोसियों से अच्छे दोस्ताना रिश्ते चाहे हैं, पड़ोसियों के साथ विकास की ख्वाहिश की है, और सहयोग को बढ़ाते हने की दिशा में काम किया है..."
To move #China-#India relations forward, I believe that we need to straighten our views on several key issues. First, #China is committed to peaceful development, and is not a“strategic threat”to #India.
— Sun Weidong (@China_Amb_India) July 30, 2020
दोनों देशों के बीच संबंधों के बारे में उन्होंने लिखा, "हमारा मूलभूत निष्कर्ष यह है कि तीन चीज़ें नहीं बदल सकती हैं... पड़ोसी होने के नाते मूलभूत ज़मीनी हालात नहीं बदलेंगे... दोनों देशों के बीच जारी साझीदारी और दोस्ताना सहयोग के इरादे कभी नहीं बदलेंगे... यह मूलभूत सोच कभी नहीं बदलेगी कि दोनों देश एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते..."
It is based on this judgment that #China's basic policy towards #India remains unchanged. Both sides should grasp fundamental interests of two countries & their peoples, stick to friendly cooperation & properly handle differences to bring bilateral relations back to normal track.
— Sun Weidong (@China_Amb_India) July 30, 2020
सुन वीडॉन्ग ने आगे लिखा, "इसी निष्कर्ष के आधार पर भारत के प्रति चीन की मूलभूत नीति नहीं बदली है... दोनों पक्षों को दोनों देशों और उनके लोगों के मूलभूत हितों के लिए काम करना चाहिए, दोस्ताना सहयोग बना रहना चाहिए, और उन्हें मतभेदों को सलीके से संभालना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय ताल्लुकात सामान्य ट्रैक पर लौट सकें..."
VIDEO: लद्दाख में पीछे हटने के अपने वादे से पीछे हटा चीन?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं