
कर्नाटक के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला
बीजेपी ने कहा, सौ बसों के मालिक खान को अपनी कार में चलना चाहिए
कांग्रेस ने कहा, मंत्री की विशेष वाहन की मांग में कुछ भी गलत नहीं
बचपन से ही वह बड़ी कारों में चलने की आदत है. खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान के इस मांग संबंधी बयान पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने उनको घेर लिया है.
कर्नाटक के मंत्री खान ने आज एक कहकर विवाद पैदा कर दिया कि उन्होंने सरकारी इस्तेमाल के लिए टोयोटा 'फॉर्च्युनर' कार की मांग की है क्योंकि वे बचपन से ही वह बड़ी कारों में चलने के आदी रहे हैं. उनके इस बयान की विपक्षी दल बीजेपी ने आलोचना की है. कांग्रेस ने उनका बचाव किया है.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी 'निपाह वायरस' की तरह; जो भी साथ जाएगा, खत्म होगा : अनिल विज
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने कहा कि उन्हें टोयोटा इनोवा की मंजूरी दी गई है जिसे वह कम स्तर की मानते हैं और इसलिए 'फॉर्च्युनर' की मांग की है. व्यवसायी परिवार के खान ने पत्रकारों से कहा कि ‘‘मैं बचपन से ही बड़ी कारों से चलता रहा हूं. मुझे इनोवा की मंजूरी दी गई है. मैं इसे आरामदायक नहीं मानता क्योंकि मैं हमेशा बड़ी कारों से चलता रहा हूं. इनोवा छोटे स्तर की कार है.’’
VIDEO : मध्यप्रदेश के दो मंत्री विवादों में
बताया जाता है कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है. मंत्री की मांग पर बीजेपी के प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा कि खान के पास 100 लग्जरी बसों का काफिला है, उन्हें अपनी कार में चलना चाहिए. दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसद सैयद नसीर हुसैन ने खान का बचाव करते हुए कहा कि मंत्री किसी विशेष वाहन की मांग कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं