कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने कहा है कि महात्मा गांधी के भारत में नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिन्दुस्तान में असहिष्णुता बढ़ रही है।
गोमांस पार्टी देने की वजह से शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद पर इस महीने दो हमले हो चुके हैं। एक हमला विधानसभा में भाजपा के विधायकों ने किया, उन्हें पीटा। दूसरा हमला दिल्ली में स्याही फेंके जाने के रूप में हुआ।
कोई मुझे ना बताए कि मैं क्या खाऊं और क्या ना खाऊं
राशिद ने कहा, 'मुल्क में कुछ भी हो सकता है क्योंकि यह अब मोदी का हिन्दुस्तान है न कि सहिष्णु (महात्मा) गांधी का भारत।' राशिद से पूछा गया कि उन्होंने गोमांस पार्टी देकर धार्मिक भावनाओं को क्यों चोट पहुंचाई? उन्होंने कहा, 'मैंने अपने क्षेत्र में कभी मांसाहारी खाना (नान-वेज) नहीं खाया। लेकिन इससे मुझे तकलीफ होती है कि साक्षी महाराज या हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर मुझे बताएं कि मैं क्या खाऊं और क्या न खाऊं।'
भैंस का मांस भी तो बीफ की श्रेणी में आता है
यहां जम्मू एवं कश्मीर भवन में बातचीत के दौरान राशिद ने मुसलमानों के खिलाफ और बीफ के मसले पर विवादित बयान देने के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की। राशिद अन्य धर्मों के लोगों की भावनाओं का सम्मान करने की बात करते हैं लेकिन उनके अपने कुछ सवाल हैं। उन्होंने कहा, 'गाय उनकी मां हो सकती है लेकिन भैंस से उनका क्या रिश्ता है?' भैंस का मांस भी बीफ की श्रेणी में आता है।
उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि साक्षी महाराज की गाय उनकी मां हो सकती है। लेकिन, जिस गाय को मैंने अपने घर में पाला है, उससे उनका क्या रिश्ता है। मेरी गाय, मेरी गाय है और मैं फैसला करूंगा कि उसका क्या करना है।'
भारत और पाकिस्तान को एक ही देश होना चाहिए था
राशिद ने भारत और पाकिस्तान से नफरत की राजनीति छोड़कर कश्मीर मसला यहां की जनभावना के हिसाब से सुलझाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से यह मानता रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान को एक ही देश होना चाहिए था। लेकिन, हाल में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के हमलों ने मोहम्मद अली जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को सही साबित कर दिया है।'
पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए
राशिद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बढ़ती असहिष्णुता, गुजरात दंगों, दादरी कांड और ऐसी ही अन्य बातों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'भाजपा देश को बांट चुकी है। कृपया जम्मू एवं कश्मीर को मत बांटिए।' उन्होंने मुफ्ती मोहम्मद सईद को कठपुतली मुख्यमंत्री बताया और कहा कि कश्मीर एक कानूनविहीन द्वीप में बदल गया है।
राशिद ने कहा, 'लोगों ने उन्हें (मुफ्ती को) इसलिए चुना था कि वह भाजपा और आरएसएस को राज्य से बाहर रखेंगे लेकिन उन्होंने इन्हीं के साथ अपवित्र गंठबंधन कर लिया। ऐसा कर उन्होंने आरएसएस और अन्य चरमपंथियों को हमारे राज्य में दखल देने का मंच प्रदान कर दिया।'
गोमांस पार्टी देने की वजह से शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद पर इस महीने दो हमले हो चुके हैं। एक हमला विधानसभा में भाजपा के विधायकों ने किया, उन्हें पीटा। दूसरा हमला दिल्ली में स्याही फेंके जाने के रूप में हुआ।
कोई मुझे ना बताए कि मैं क्या खाऊं और क्या ना खाऊं
राशिद ने कहा, 'मुल्क में कुछ भी हो सकता है क्योंकि यह अब मोदी का हिन्दुस्तान है न कि सहिष्णु (महात्मा) गांधी का भारत।' राशिद से पूछा गया कि उन्होंने गोमांस पार्टी देकर धार्मिक भावनाओं को क्यों चोट पहुंचाई? उन्होंने कहा, 'मैंने अपने क्षेत्र में कभी मांसाहारी खाना (नान-वेज) नहीं खाया। लेकिन इससे मुझे तकलीफ होती है कि साक्षी महाराज या हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर मुझे बताएं कि मैं क्या खाऊं और क्या न खाऊं।'
भैंस का मांस भी तो बीफ की श्रेणी में आता है
यहां जम्मू एवं कश्मीर भवन में बातचीत के दौरान राशिद ने मुसलमानों के खिलाफ और बीफ के मसले पर विवादित बयान देने के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की। राशिद अन्य धर्मों के लोगों की भावनाओं का सम्मान करने की बात करते हैं लेकिन उनके अपने कुछ सवाल हैं। उन्होंने कहा, 'गाय उनकी मां हो सकती है लेकिन भैंस से उनका क्या रिश्ता है?' भैंस का मांस भी बीफ की श्रेणी में आता है।
उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि साक्षी महाराज की गाय उनकी मां हो सकती है। लेकिन, जिस गाय को मैंने अपने घर में पाला है, उससे उनका क्या रिश्ता है। मेरी गाय, मेरी गाय है और मैं फैसला करूंगा कि उसका क्या करना है।'
भारत और पाकिस्तान को एक ही देश होना चाहिए था
राशिद ने भारत और पाकिस्तान से नफरत की राजनीति छोड़कर कश्मीर मसला यहां की जनभावना के हिसाब से सुलझाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से यह मानता रहा हूं कि भारत और पाकिस्तान को एक ही देश होना चाहिए था। लेकिन, हाल में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के हमलों ने मोहम्मद अली जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को सही साबित कर दिया है।'
पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए
राशिद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को बढ़ती असहिष्णुता, गुजरात दंगों, दादरी कांड और ऐसी ही अन्य बातों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'भाजपा देश को बांट चुकी है। कृपया जम्मू एवं कश्मीर को मत बांटिए।' उन्होंने मुफ्ती मोहम्मद सईद को कठपुतली मुख्यमंत्री बताया और कहा कि कश्मीर एक कानूनविहीन द्वीप में बदल गया है।
राशिद ने कहा, 'लोगों ने उन्हें (मुफ्ती को) इसलिए चुना था कि वह भाजपा और आरएसएस को राज्य से बाहर रखेंगे लेकिन उन्होंने इन्हीं के साथ अपवित्र गंठबंधन कर लिया। ऐसा कर उन्होंने आरएसएस और अन्य चरमपंथियों को हमारे राज्य में दखल देने का मंच प्रदान कर दिया।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शेख अब्दुल राशिद, इंजीनियर राशिद, कश्मीरी विधायक, मोदी का हिंदुस्तान, गांधी का भारत, Engineer Rashid, Sheikh Abdul Rashid, Kashmiri MLA, Modi's Hindustan, Mahatma Gandhi's India