नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के 68वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देशवासियों से निजी लाभ से आगे बढ़कर राष्ट्र हित में काम करने का आग्रह किया।
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने पहले भाषण के दौरान लाल किले की प्राचीर से कहा, सब चीजें हमारे लिए नहीं होती। कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जो राष्ट्र के लिए होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरा क्या' की भावना से हटकर राष्ट्र के बारे में सोचें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे पूर्वजों के सपनों के भारत का निर्माण करना हमारा कर्तव्य है। मोदी ने कहा, इस बात का ख्याल रखें कि जो हम कर रहे हैं, क्या वे काम देश के गरीबों की मदद कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वतंत्रता दिवस, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी का भाषण, लाल किला, स्वतंत्रता दिवस 2014, 15 अगस्त, जश्ने आजादी, Independence Day, Independence Day 2014, PM Narendra Modi, PM Modi's Speech, 15th August, Red Fort