विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

शाहरुख मामले पर बोलीं उमा भारती, 'अब इन्हें भारत अच्छा लगने लगेगा'

शाहरुख मामले पर बोलीं उमा भारती, 'अब इन्हें भारत अच्छा लगने लगेगा'
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती की फाइल फोटो
उज्जैन: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को अमेरिका के लॉस एंजीलिस हवाईअड्डे पर हिरासत में लिए जाने की घटना पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि 'अब इन लोगों को भारत अच्छा लगने लगेगा.'

शनिवार को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचीं उमा भारती से जब संवाददाताओं ने अमेरिका में शाहरुख खान को हिरासत में लिए जाने की घटना को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उमा ने कहा, 'अब एक बात अच्छी हो जाएगी कि इन लोगों को भारत बहुत अच्छा लगने लगेगा.' केंद्रीय मंत्री उमा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए, साथ ही क्षिप्रा नदी की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि अब वे इस मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगी.

दरअसल, केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद लव जेहाद, घर वापसी, 'पीके' फिल्म का विरोध, गिरजाघरों पर हमले, उत्तर प्रदेश का दादरी कांड जैसी घटनाएं लगातार होने पर शाहरुख खान और आमिर खान ने अलग-अलग मौकों पर चिंता प्रकट की थी. 'सबका साथ, सबका विकास' का दावा करने वाली केंद्र सरकार के मंत्रियों से लेकर बीजेपी के छोटे-बड़े नेताओं तक ने खान बंधुओं की चिंता का मजाक उड़ाया. अब ताजा बयान उमा भारती का आया है. हाल ही में देश के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर आमिर खान जैसों को सबक सिखाने की बात कह चुके हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, उमा भारती, मध्य प्रदेश, उज्जैन, Uma Bharati, Shah Rukh Khan, Madhya Pradesh, Ujjain