विज्ञापन
This Article is From May 03, 2024

अभिव्यक्ति की आजादी, जनसुरक्षा के बीच संतुलन होना चाहिए: अमेरिकी विवि में प्रदर्शन पर भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हमने मामले पर रिपोर्ट देखी हैं और संबंधित घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं.

अभिव्यक्ति की आजादी, जनसुरक्षा के बीच संतुलन होना चाहिए: अमेरिकी विवि में प्रदर्शन पर भारत
नई दिल्ली:

गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ अमेरिका के प्रमुख विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन के मद्देनजर भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रत्येक लोकतांत्रिक देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी की भावना और जन सुरक्षा के बीच सही संतुलन होना चाहिए. प्रदर्शन को कुचलने के उद्देश्य से अमेरिकी अधिकारियों ने सैकड़ों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हमने मामले पर रिपोर्ट देखी हैं और संबंधित घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. हर लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी की भावना और जन सुरक्षा और व्यवस्था के बीच सही संतुलन होना चाहिए.''

जायसवाल ने कहा कि भारतीय छात्रों या उनके परिवार ने विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन में भाग लेने के लिए किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में सहायता को लेकर न तो वाशिंगटन में भारतीय दूतावास और न ही अमेरिका में किसी भारतीय वाणिज्य दूतावास से ही संपर्क किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि देश और विदेश में हमारे सभी नागरिक स्थानीय कानूनों और नियमों का पालन करेंगे.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: