जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के नीतीश कुमार के पीएम पद का दावेदार बताया है. वे और पार्टी के अन्य नेता अक्सर नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते दिखते हैं. वहीं, जेडीयू नेता के इन बयानों पर बीजेपी के नेता हमलावर दिखते हैं. इसी संबंध में एनडीटीवी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने कहा, " ललन सिंह पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनका बयान अधिकृत होता है. जब उन्होंने कह दिया इसका मतलब है कि नीतीश कुमार दावेदार है. एक ओर तो कहते है कि मैं दावेदार नही हूं, वे खुद इस बात को नकारते हैं. दूसरी ओर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बयान दिलवाते हैं."
सुशील मोदी ने कहा, " अपने अगल बगल के छुटभैया नेताओं से नारा लगवाते हैं 'देश का नेता कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो'. होर्डिंग लगवाते हैं. मन में तो लड्डू तो फूट ही रहे हैं कि हम भी पीएम बन जाएं."
बीजेपी सांसद ने कहा, " नीतीश कुमार भूल जाते हैं, जो आदमी अपने बूते 44 सीट नहीं जीत सकता, वह देश का पीएम कैसे बनेगा. वो अकेले दावेदार तो हैं नहीं. क्या राहुल स्वीकार करेंगे उनकी दावेदारी. यहां तो एक दर्जन दावेदार हैं. केजरीवाल से ममता तक."
सुशील मोदी ने कहा, " पीएम पर आरोप लगाना गलत है. बिहार की एनडीए सरकार के अच्छे काम को लेते हैं तो क्या गलत है. गुजरात मॉडल की चर्चा हर जगह है. इसका मतलब ये नहीं है कि आप पीएम के दावेदार हो गए. नीतीश कुमार की वोट दिलवाने की क्षमता खत्म हो गई है. यहां तो उनसे बढ़कर दावेदार हैं. इसलिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में कोई हर्ज नहीं है. सपने देखना और जमीन पर आना दोनों में बहुत फर्क है."
उन्होंने कहा, " कहीं भी आप चले जाइए, विपक्ष एकता की बात केवल हवा हवाई है. केवल योग्य व्यक्ति ही पीएम नहीं बन सकता. 250 सांसदों का समर्थन भी चाहिए. अमृत्य सेन योग्य है पर पीएम तो नहीं बन सकते."
यह भी पढ़ें -
-- IT के रिश्वतखोर अधिकारी की अग्रिम जमानत के खिलाफ CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
-- पश्चिम बंगाल में 42,000 सहायक शिक्षकों के चयन से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से SC का इंकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं