"द एंग्लो-कुकी वॉर 1917-1919" के लेखक को सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा दी, मणिपुर पुलिस ने दर्ज किया था केस

मणिपुर पुलिस ने सेवानिवृत्त कर्नल विजय चेंची के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने "द एंग्लो-कुकी वॉर 1917-1919" नामक पुस्तक लिखी है.  पुस्तक 2022 में प्रकाशित हुई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में रह रहे सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को सुरक्षा दी है.

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में रह रहे सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को सुरक्षा दी है. सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी पर मणिपुर में किताब लिखने की वजह से मामला दर्ज किया गया है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने कहा कि अगले आदेश तक किताब के लेखक के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. 

मणिपुर पुलिस ने सेवानिवृत्त कर्नल विजय चेंची के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने "द एंग्लो-कुकी वॉर 1917-1919" नामक पुस्तक लिखी है.  पुस्तक 2022 में प्रकाशित हुई थी. सीजेआई ने आश्चर्य व्यक्त किया कि जब किताब 2022 में प्रकाशित हुई थी तो एफआईआर अब (दंगों के बाद) क्यों दर्ज की गई है? 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कर्नल विजय चेंची की ओर से पेश वरिष्ठ वकील आनंद ग्रोवर ने कहा कि मामले की पैरवी कर रहे वकीलों को मामला वापस लेना पड़ा, क्योंकि मणिपुर में उनके चैंबर में तोड़फोड़ और हमला किया गया था. हालांकि, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस बात का विरोध किया और कहा कि कुछ लोग स्थिति का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे थे और इसमें भी एक पैटर्न था.