विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2024

पटाखों के शोर में दबी फायरिंग की आवाज, बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की शातिराना चाल

मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, उनके विधायक बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर हुई वारदात

पटाखों के शोर में दबी फायरिंग की आवाज, बाबा सिद्दीकी के हत्यारों की शातिराना चाल
मुंबई पुलिस बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच में जुट गई है.
नई दिल्ली:

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में शनिवार की शाम को तीन अज्ञात लोगों ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद उन्हें घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई. यह वारदात निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर हुई. 

इस मामले पुलिस पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार हो गया है. बताया जाता है कि बाबा सिद्दीकी को जब गोली मारी गई तब वे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर खड़े थे. दशहरा पर्व पर करीब साढ़े नौ बजे रात मे जब रावण दहन हो रहा था तब आतिशबाजी होने लगी. पटाखों की आवाज के बीच अचानक बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां मारी गईं जो उनके पेट में लगीं.

चूंकि पटाखों का शोर हो रहा था इसलिए गोलियों की आवाज लोगों को सुनाई नहीं दी. गोली लगने से गिरे बाबा सिद्दीकी पर जब तक लोगों का ध्यान जाता तब तक हमलावर फरार हो गए. हालांकि जल्द ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. बाबा सिद्दीकी के फिल्मी सितारों से नजदीकी रिश्ते थे. उनके सलमान खान से करीबी संबध थे. संदेह है कि उनकी हत्या में लॉरेंस विश्नोई का हाथ हो सकता है. लॉरेंस विश्नोई सलमान खान को धमकी देता रहा है. संभव है कि सलमान खान से नजदीकी होने के कारण ही सिद्दीकी की हत्या की गई हो. पुलिस इसमें सभी कोणों से जांच कर रही है.   

Latest and Breaking News on NDTV

लगातार तीन बार विधायक रहे थे बाबा सिद्दीकी  

बाबा सिद्दीकी फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हुए थे. वे 48 साल तक कांग्रेस में रहे थे. बाबा सिद्दीकी सन 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. उन्होंने 2004 और 2008 के बीच खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया था. वे सन 2014 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे. बाबा सिद्दीकी लंबे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे थे. बीते फरवरी में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और एनसीपी के अजीत पवार गुट में शामिल हो गए थे. उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को अगस्त में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-

छात्र नेता के रूप में राजनीति शुरू करने वाले बाबा सिद्दीकी मंत्री पद तक पहुंचे, बॉलीवुड सितारों से थे गहरे संबंध

'दोषियों को नहीं बख्शेंगे' : बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले CM शिंदे, विपक्ष ने कानून व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com