फरवरी के अंत से देश में शुरू हुई कोविड-19 महामारी का जुलाई की शुरुआत तक भी कोई अंत नहीं दिख रहा है. देश में हर रोज कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. 3 जुलाई, 2020 यानी शुक्रवार को देश में 20,000 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 20,903 केस सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6.25 लाख के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना के कुल 6,25,544 केस हो चुके हैं. कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 18,213 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 379 लोगों की मौत हुई है.
अगर रिकवर हुए लोगों की बात करें तो देश में अब तक 3,79,892 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. फिलहाल रिकवरी रेट 60.72% पर चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 8.65% है. देश में कोरोनावायरस से फैलने के बाद अबतक यानी 2 जुलाई, 2020 तक देश में 92,97,749 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. वहीं अकेले 2 जुलाई को 2,41,576 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है.
शुक्रवार को सामने आए पॉजिटिव मामलों की संख्या अबतक का रिकॉर्ड है. हालांकि, मौतों के आंकड़े पिछले दिन से कम हैं. बता दें कि गुरुवार को देश में 24 घंटों के भीतर 19,148 नए केस सामने आए थे, वहीं, एक दिन में 434 की मौत दर्ज की गई थी. दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है. इस सूची में 26 लाख 34 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (14 लाख से ज्यादा) दूसरे और रूस (6 लाख 46 हजार) तीसरे स्थान पर है.
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या हैकथॉन से भारत खोज लेगा कोरोना की दवा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं