विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2022

गहलोत खेमे के विधायक स्पीकर से करेंगे मुलाकात, सीएम पद को लेकर अभी भी बरकरार है सस्पेंस: सूत्र

राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच अशोक गहलोत खेमे के विधायक राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री पद को लेकर राज्य में सस्पेंस अभी भी बना हुआ है.

गहलोत खेमे के विधायक स्पीकर से करेंगे मुलाकात, सीएम पद को लेकर अभी भी बरकरार है सस्पेंस: सूत्र
नई दिल्ली:

राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच अशोक गहलोत खेमे के विधायक राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री पद को लेकर राज्य में  सस्पेंस अभी भी बना हुआ है. बताते चलें कि राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की एक अहम बैठक रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर स्थित आवास पर हुई. जिसमें तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई. 

बताते चलें कि इस बैठक से पहले अशोक गहलोत ने कहा था कि मेरी इच्छा है कि कहीं ना जाऊं, राजस्थान में ही रहकर सेवा करूं. उन्होंने आगे कहा कि आप चिंता ना करें कहां जाऊंगा, कहां नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. वहीं, विधायक दल की बैठक से पहले गहलोत कैंप के विधायकों के बीच हो रही बैठक को राजनीति के जानकार पार्टी के वरिष्ठ नताओं पर दबाव बनाने की रणनीति की तरह देख रहे हैं.

अशोक गहलोत कैंप के विधायक और मौजूदा सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि अशोक गहलोत को ही सीएम रहना चाहिए. एक अन्य विधायक संयमय लोढ़ा न कहा कि अगले सीएम के नाम पर फैसला विधायकों की राय से ही होना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो सरकार गिर भी सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com