विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

देरी से चल रही ट्रेनों की जानकारी अब पाना हुआ आसान, 'रेल यात्री' बताएगा आपकी ट्रेन कहां है?

देरी से चल रही ट्रेनों की जानकारी अब पाना हुआ आसान, 'रेल यात्री' बताएगा आपकी ट्रेन कहां है?
(फोटो साभार : पीटीआई)
नई दिल्ली: कोहरे के कारण ट्रेनों की परिचालन में हो रही देरी के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप 'रेल यात्री' ने एक विशेष फीचर की शुरुआत की है. रेल यात्री के अनुसार, पिछले सप्ताह दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली 90 ट्रनें अपने-अपने गंतव्य स्थल पर देरी से पहुंचीं.

वेब पोर्टल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'शुरू किए गए नए फीचर 'फॉग अलर्ट' के जरिए यात्री किसी खास रेलमार्ग के बीच कोहरा छाने की संभावना, कोहरे की सघनता और कोहरे के कारण ट्रेनों की परिचालन में होने वाली संभावित देरी के बारे में जान सकेंगे. इस फीचर का उपयोग कर यात्री अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बना सकेंगे और साथ ही अपने परिजनों को भी ट्रेनों की परिचालन में होने वाली देरी के बारे में सूचित कर सकेंगे.'

इस फीचर के जरिए किसी रेल के किसी स्टेशन पर पहुंचने में होने वाली संभावित देरी के बारे में जाना जा सकेगा. रेल यात्री के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष राठी ने कहा, 'हमने यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बेहतर तरीके से बनाने में मदद देने के उद्देश्य से शुरू की है. हमारा मानना है कि इंटरनेट से युक्त मोबाइल रेल परिचालन में विलंब के कारण होने वाली परेशानी को दूर करने में सहायक होगा और यात्रा को अधिक सुखद बनाएगा.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोहरे के कारण ट्रेनें लेट, ट्रेनों की जानकारी, नया ऐप, मोबाइल ऐप, रेल यात्री, Fog, Trains, Trains Info, New App, Mobile App, Rail Yatri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com