विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 13, 2020

पीएम ने जिस अटल सुरंग का किया उद्घाटन, वहां से कांग्रेस अध्यक्ष की रखी आधारशिला ''गायब"

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने राज्य में अटल सुरंग से पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की उद्घाटन पट्टिका को कथित तौर पर हटाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी है.

Read Time: 3 mins
पीएम ने जिस अटल सुरंग का किया उद्घाटन, वहां से कांग्रेस अध्यक्ष की रखी आधारशिला ''गायब
कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी ने मनाली में रोहतांग सुरंग परियोजना की आधारशिला रखी थी.
चंडीगढ़:

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने राज्य में अटल सुरंग से पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी की उद्घाटन पट्टिका को कथित तौर पर हटाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने की धमकी दी है. रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग, जो मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ती है और लद्दाख में लेह तक यात्रा के समय को कम करके पांच घंटे तक करती है, का उद्घाटन 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.

यह भी पढ़ें:'रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत', अटल सुरंग के उद्घाटन के दौरान PM मोदी के भाषण की खास बातें

हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी के नाम की आधार पट्टिका को इसके उद्घाटन से पहले सुरंग से हटा दिया गया था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर विरोध की चेतावनी दी है. राठौर ने पत्र में लिखा है, "अगर लापता शिलान्यास फिर से नहीं किया जाता है, तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगी." "यह (पत्थर को हटाना) एक अलोकतांत्रिक, अपरंपरागत और अवैध कदम है."

3ku789r8

कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी ने 28 जून, 2010 को मनाली के धौंडी में दक्षिण पोर्टल पर रोहतांग सुरंग परियोजना की आधारशिला रखी थी. पार्टी के दो नेताओं - जियाचेन ठाकुर और हरि चंद शर्मा ने कीलोंग और मनाली में एक पुलिस मामला दर्ज करवाया है और इस बात की जांच की मांग की है कि नींव का पत्थर कैसे गायब हो गया. इस महीने की शुरुआत में सुरंग का उद्घाटन करते समय, पीएम मोदी ने इस अवसर का उपयोग कांग्रेस (हालांकि विपक्षी पार्टी का नाम लिए बिना) पर कई कटाक्ष करने के लिए किया.

यह भी पढ़ें:'अटल जी की सरकार जाने के बाद, जैसे इस काम को भी भुला दिया गया', रोहतांग में पीएम मोदी

हिमाचल में रोहतांग दर्रे के नीचे एक रणनीतिक सुरंग बनाने का निर्णय 3 जून 2000 को लिया गया था, जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए योगदान का सम्मान करने के लिए रोहतांग सुरंग का नाम अटल सुरंग के रूप में तय किया. दुनिया में अपनी तरह के सबसे लंबे राजमार्ग निर्माण के रूप में वर्णित, 9.02 किमी लंबी अटल सुरंग हिमालय के पीर पंजाल रेंज में 3,000 मीटर (10,000 फीट) की ऊंचाई पर बनाई गई है. 

PM नरेंद्र मोदी ने किया 'अटल टनल' का उद्घाटन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
SC ने अनुच्छेद 370 से संबंधित अपने आदेश की समीक्षा के लिए दायर याचिकाएं खारिज कीं
पीएम ने जिस अटल सुरंग का किया उद्घाटन, वहां से कांग्रेस अध्यक्ष की रखी आधारशिला ''गायब"
In-depth : ओडिशा में क्या नवीन पटनायक के विजय रथ को रोक पाएगी BJP? वोटिंग ट्रेंड का गुणा गणित समझिए
Next Article
In-depth : ओडिशा में क्या नवीन पटनायक के विजय रथ को रोक पाएगी BJP? वोटिंग ट्रेंड का गुणा गणित समझिए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;