विज्ञापन

TMC सरकार विकास के रास्ते की दीवार, बंगाल बदलाव चाहता है... दुर्गापुर में पीएम मोदी की गर्जना

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का नौजवान पलायन के लिए मजबूर है. छोटे-छोटे काम के लिए भी उसे दूसरे राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा है.

TMC सरकार विकास के रास्ते की दीवार, बंगाल बदलाव चाहता है... दुर्गापुर में पीएम मोदी की गर्जना
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के इतिहास को विकास का केंद्र बताया और वर्तमान स्थिति को बिल्कुल अलग बताया.
  • पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में नौजवानों का पलायन बढ़ा है और उद्योग बंद होने से आर्थिक स्थिति बिगड़ी है.
  • पीएम मोदी ने टीएमसी सरकार पर भ्रष्टाचार और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दुर्गापुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल कभी विकास का केंद्र था, मगर आज स्थिति बिल्कुल अलग है.  भाजपा बंगाल को विकसित राज्य बनाने की कोशिश कर रही है. पीएम मोदी ने बारिश का जिक्र करते हुए कहा कि बीच में बारिश आ गई, लेकिन आपने वह मुकाबला भी कर लिया. पश्चिम बंगाल की धरती प्रेरणाओं से भरी हुई है. यह देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है. उन्होंने भारत के औद्योगिक विकास की नींव रखी. देश को पहली इंडस्ट्रियल पॉलिसी दी. यही बीसी रॉय जैसी विजनरी नेतृत्व धरती है, जिन्होंने दुर्गापुर को बड़े सपनों और बड़े संकल्पों के लिए चुनाव था. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल ने देश को द्वारका नाथ टैगोर जैसे रिफॉर्मर दिए, जिन्होंने गुलामी के कालखंड में बैंकिंग रिफॉर्म पर काम किए. उद्योगों और उद्यमों से कैसे समाज का भला हो सकता है, यह करके दिखाया.  पीएम मोदी के भाषण की खास बातें नीचे पढ़िए

  1. इस भूमि पर सर वीरेंद्र मुखर्जी हुए, जिनके जीवन और विजन से भारत में स्टील उद्योग को मजबूत नींव मिली. ऐसे महान लोगों ने ही पश्चिम बंगाल की महान विरासत को आगे बढ़ाया है. पश्चिम बंगाल एक समय में भारत के विकास का केंद्र हुआ करता था.
  2. पश्चिम बंगाल का नौजवान पलायन के लिए मजबूर है. छोटे छोटे काम के लिए भी उसे दूसरे राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा है. दुर्गापुर वर्धमान और आसनसोल, यह पूरा क्षेत्र भारत के औद्योगिक विकास को किसी समय में गति दे रहे थे. लेकिन आज यहां नए उद्योग लगने के बजाय जो हैं, उसे भी ताले लग रहे हैं. हम बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकलाना है. आज जो परियोजनाएं यहां शुरू हो रही हैं, वह उसी का प्रतीक है. बांग्ला पोरिबॉर्तन चाहे. बांग्ला उन्नयन चाहे.
  3. यह सावन का पवित्र महीना है, और ऐसे पावन समय में मुझे पश्चिम बंगाल के विकास पर्व का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है. अभी थोड़ी देर पहले, ₹5,400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.  भाजपा ने पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने देखे हैं. भाजपा, एक समृद्ध पश्चिम बंगाल चाहती है. हमें बंगाल को इस बुरे दौर से बाहर निकालना है, और आज यहां जिन परियोजनाओं की शुरुआत हुई है, वो इसी का प्रतीक हैं. बंगाल, बदलाव चाहता है. बंगाल, विकास चाहता है. 
  4. लोग यहां देशभर से रोजगार के लिए आते थे, लेकिन आज स्थिति पूरी तरह उलट गई. आज पश्चिम बंगाल का नौजवान, पलायन के लिए मजबूर है. छोटे-छोटे काम के लिए भी उसे दूसरे राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा है. मैं आज आपको ये यकीन दिलाने आया हूं कि बंगाल की बदहाल स्थिति को बदला जा सकता है. भाजपा की सरकार आने के बाद, सिर्फ कुछ ही वर्षों में बंगाल देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में से एक बन सकता है. यह मेरा दृढ़ विश्वास है.
  5. टीएमसी सरकार, बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़ी है. जिस दिन टीएमसी सरकार की ये दीवार गिरेगी, उसी दिन से बंगाल विकास की नई तेजी पकड़ लेगा. टीएमसी की सरकार जाएगी, तभी असली परिवर्तन आएगा. भाजपा की ओर से मैं आपसे आग्रह करता हूं, एक बार भाजपा को अवसर दीजिए. एक ऐसी सरकार चुनिए, जो कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो.
  6. प्राइमरी एजुकेशन हो या हायर एजुकेशन, हर स्तर पर शिक्षा को बर्बाद किया जा रहा है. टीएमसी की सरकार ने बंगाल की एजुकेशन व्यवस्था को अपराध और भ्रष्टाचार के हवाले कर दिया है. हजारों योग्य शिक्षक आज बेरोजगार है, इसकी सबसे बड़ी वजह है, टीएमसी का भ्रष्टाचार. इससे हजारों परिवारों पर संकट आया है और लाखों बच्चों का भविष्य टीचर की कमी के कारण अंधेरे में है. टीएमसी ने बंगाल के वर्तमान और भविष्य दोनों को संकट में डाल दिया है.
  7. "मां, माटी, मानुष" की बात करने वाली पार्टी की सरकार में बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है, वो पीड़ा भी देता है और आक्रोश से भर भी देता है. आज पश्चिम बंगाल में अस्पताल भी बेटियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं. जब यहां एक डॉक्टर बेटी के साथ अत्याचार हुआ, तो टीएमसी सरकार आरोपियों को बचाने में जुट गई. इस घटना से देश अभी उबरा भी नहीं था कि एक और कॉलेज में एक और बेटी के साथ भयंकर अत्याचार किया गया. इस घटना के आरोपियों का कनेक्शन भी टीएमसी से निकला है. हमें मिलकर बंगाल को इस निमर्मता से मुक्ति दिलानी है.
  8. टीएमसी और लेफ्ट ने सालों तक दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चलाई. इस दौरान इनको बांग्ला भाषा की याद तक नहीं आई. ये भाजपा सरकार है, जिसने बांग्ला को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया.
  9. टीएमसी का "गुंडा टैक्स" बंगाल में निवेश को रोक रहा है. राज्य के संसाधन माफिया के हाथों में चले गए हैं, और सरकारी नीतियां जानबूझकर मंत्रियों को खुलेआम भ्रष्टाचार करने के लिए प्रेरित करने के लिए बनाई गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com