विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2016

कश्मीर का रहने वाला है दिल्ली से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध आईएस समर्थक

कश्मीर का रहने वाला है दिल्ली से गिरफ्तार हुआ संदिग्ध आईएस समर्थक
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: दुबई से भारत लौटने के तुरंत बाद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थक होने के संदेह में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया 23 वर्षीय युवक जम्मू एवं कश्मीर के गांदेरबल जिले का वासी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अन्य संदिग्धों के साथ हिरासत में लिए जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा गया अजहर उल इस्लाम गांदेरबल जिले के प्रेंग गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम अब्दुल सत्तार शेख है।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अजहर एक होटल में वेटर की नौकरी करने के लिए 2015 में दुबई गया था। गौरतलब है कि अब तक पुलिस और खूफिया एजेंसियां जम्मू एवं कश्मीर में आईएस की उपस्थिति से अब तक इनकार करती रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर, दिल्ली, गिरफ्तार, संदिग्ध आईएस समर्थक, Kashmir, Delhi, Arrested, Suspected IS Supporter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com