विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

पर्यावरण जागरूकता के लिए दिल्ली में ऑटो से ही सफर करती हैं मेक्सिको की राजदूत

पर्यावरण जागरूकता के लिए दिल्ली में ऑटो से ही सफर करती हैं मेक्सिको की राजदूत
भारत में मेक्सिको की राजदूत मेल्बा प्रिआ।
नई दिल्ली: पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के लिए अपने विशेष ऑटो में चलने वाली भारत में मेक्सिको की राजदूत मेल्बा प्रिआ का कहना है कि प्रदूषण की समस्या से तभी निबटा जा सकता है जब सभी मिलकर कोशिश करें। उन्होंने अपने देश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां स्थानीय, केंद्रीय और आम लोगों के वर्षों के प्रयास से प्रदूषण का स्तर नीचे लाना संभव हुआ।

मेक्सिको में 1992 में साफ हवा सिर्फ आठ दिन मिली
प्रिआ ने बताया कि मेक्सिको में 1992 में साफ हवा के सिर्फ आठ दिन गिने गए। एक सर्वे भी किया गया जिसमें पांचवी क्लाल के बच्चों से आसमान का रंग पूछा गया। 85 फीसद बच्चों ने इसे स्लेटी (ग्रे) बताया और 12 फीसद ने भूरा। बच्चों के खून का टेस्ट करने पर इसमें लेड भी मिला। लेकिन जहां मेक्सिको में ओज़ोन लेयर में छेद की समस्या थी भारत में पीएम2 की समस्या है। भौगोलिक स्थितियां भी बहुत अलग हैं।

वर्षों की कोशिशों से बदली फिजां
प्रिआ के मुताबिक इस भयावह प्रदूषण का कोई क्विक फिक्स उपाय नहीं है। मेक्सिको को इससे निबटने में करीब 20 साल लग गए। प्रदूषण करने वाली फैक्टरियों के स्टैंडर्ड बदले गए, सभी गाड़ियों में कैटेलिटिक कन्वर्टर लगाए गए, सभी तेलों में लेड प्रतिबंधित हो गया।   

ऑड-ईवन के प्रयोग से आगे बढ़े भारत
उन्होंने बताया कि अब सारा जोर रिन्यूबल एनर्जी पर है। वैसे ही भारत में पंद्रह दिन के ऑड-ईवन प्रयोग से आगे जाना होगा। कोई भी स्थानीय प्रशासन कुछ हद तक ही प्रदूषण से निबटने के लिए कदम उठा सकता है। केंद्र, राज्यों और लोगों को मिलकर इसके लिए काम करना होगा। एनएसजी में भारत की सदस्यता पर सवाल पूछे जाने पर प्रिआ ने कहा कि मेक्सिको सदस्यता का समर्थन तो करता है लेकिन यह भी उम्मीद रखता है कि भारत एनपीटी पर दस्तखत करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेक्सिको, भारत में राजदूत मेल्बा प्रिआ, पर्यावरण जागरूकता, ऑटो रिक्शा से संदेश, प्रदूषण, Maxico, Ambassadar, Melba Pria, Environment Awareness, Pollution, Auto Rikshaw
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com