विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2013

नाबालिग बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में किशोर गिरफ्तार

नई दिल्ली:

ठाणे की एक मलिन बस्ती में सात वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर को हिरासत में लिया है।

सहायक पुलिस निरीक्षक एपी निगावकर ने कहा कि 22 नवंबर की रात को 15 वर्षीय लड़का पीड़िता को ठाणे जिले के नाला सोपारा स्थित प्रगति नगर के निकट एक सुनसान जगह ले गया और वहां उसका यौन उत्पीड़न किया।

पीड़िता के परिवार ने इस मामले में कल शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद आरोपी किशोर को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि लड़के को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसे भिवंडी रिमांड होम ले जाने का आदेश दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ठाणे में यौन उत्पीड़न, नाबालिग का यौन उत्पीड़न, किशोर ने किया यौन उत्पीड़न, ठाणे, Thane, Sexually Assaulting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com