विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

कश्मीर में आंतकियों ने सुरक्षा चौकी पर बरसाईं गोलियां, तीन पुलिसवाले घायल

कश्मीर में आंतकियों ने सुरक्षा चौकी पर बरसाईं गोलियां, तीन पुलिसवाले घायल
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर स्थित एक सुरक्षा चौकी पर कुछ संदिग्ध आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिससे तीन पुलिसवाले घायल हुए हैं।

ये संदिग्ध आतंकी एक सवारी गाड़ी में सफर कर रहे थे और चेक प्वाइंट पर उन्हें रुकने को कहा गया, तो उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद ये सभी संदिग्ध मौका-ए-वारदात से भाग निकलने में सफल रहे।

इस गोलीबारी में घायल हुए एक एसएचओ सहित तीनों पुलिसवालों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एसएचओ की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'रात करीब सवा नौ बजे पट्टन के मिरगुंड में एक पुलिस दल ने एक टैक्सी को रुकने का संकेत दिया, लेकिन वाहन के अंदर मौजूद दो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।'

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय थाना प्रभारी सलीम समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में वाहन चालक भी घायल हो गया, लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, श्रीनगर-बारामूला हाईवे, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, आतंकी हमला, Jammu Kashmir, Sirnagar Baramula Highway, Jammu Kashmir Terror Attack, Terror Attack