हिजबुल मुजाहिदीन के A++ श्रेणी के आतंकी के रिमांड नोट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिमांड नोट से हिजबुल की फंडिंग की जानकारी का खुलासा हुआ है. पाकिस्तान से हिजबुल के गुर्गों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए हवाला चैनलों के माध्यम से पैसा भेजा था. यह पैसा पश्मीना शॉल, कालीन कारोबार के बहाने पाकिस्तान से भेजा गया था.
जांच के दौरान आरोपी जावेद अहमद मट्टू ने खुलासा किया कि हिजबुल मुजाहिदीन का एक सहयोगी बटपोरा के मुमकक मोहल्ला का निवासी मोहम्मद रफी नजर पुत्र अब्दुल्ला नजर सोपोर, बारामूला, जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के वित्तीय मामलों की देखभाल करता है.
वह पशमीना शॉल और कालीन कारोबार के बहाने पाकिस्तान से आतंकवाद के उद्देश्य के लिए हवाला के माध्यम से पैसा मुहैया कराने में शामिल है. हवाला के जरिए मिले पैसे का उपयोग जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन की गतिविधियों के लिए किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं