विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2022

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा : उप राज्यपाल मनोज सिन्हा

मनोज सिन्हा ने कहा- केवल पुलिस और सुरक्षाबल ही स्थायी शांति नहीं ला सकते, निर्वाचित जन प्रतिनिधि और प्रशासन के अन्य धड़े भी इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा  : उप राज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो).
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि यहां आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा है. उन्होंने सभी हितधारकों से केंद्र शासित प्रदेश में स्थायी शांति और सामान्य स्थिति लाने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘केवल पुलिस और सुरक्षाबल ही स्थायी शांति नहीं ला सकते हैं. निर्वाचित जन प्रतिनिधि और प्रशासन के अन्य धड़े भी इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.''

उप राज्यपाल का यह बयान केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीरी पंडितों की चुन-चुनकर हत्या की घटनाओं को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा की जा रही आलोचना के जवाब में आया है. सिन्हा ने गरखाल सीमावर्ती इलाके में बुधवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में कहा था, ‘‘मैं पूरे भरोसे से कह सकता हूं कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस गिन रहा है.''

उन्होंने कहा कि अब ऐसी व्यवस्था की जरूरत है जिसके प्रति आम लोगों को यह विश्वास हो कि उन्हे न्याय मिलेगा और प्रशासन उनकी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में बड़ी पहल साबित होगी.

सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति पारदर्शिता और कतई बर्दाश्त नहीं करने के सिद्धांत ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन में क्रांति लाई है.

कश्मीर में तीन दशक बाद लौटी सिनेमा की रौनक, श्रीनगर में किया गया मल्टीप्लेक्स उद्घाटन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com