प्रतीकात्मक फोटो
भुवनेश्वर:
ओडिशा में आठ स्थानों पर पारा रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया, और इस कारण पूरे राज्य में लू के हालात बन गए हैं. क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि पश्चिमी ओडिशा के टीटलगढ़ कस्बे में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, और उसके बाद बोलांगीर में 41 डिग्री और हीराकुंड में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पूरे राज्य में लू के कारण राज्य सरकार ने सभी स्कूलों की एक अप्रैल से सभी स्कूलों में प्रात:कालीन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए हैं. सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी स्कूल 10.30 बजे के बाद नहीं खुलेगा, जबकि सरकारी स्कूलों में मध्याह्न् भोजन सुबह 10 बजे परोसा जाएगा. अधिसूचना में कहा गया है कि स्कूलों में गृष्मावकाश तीन मई से होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूरे राज्य में लू के कारण राज्य सरकार ने सभी स्कूलों की एक अप्रैल से सभी स्कूलों में प्रात:कालीन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए हैं. सरकार की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी स्कूल 10.30 बजे के बाद नहीं खुलेगा, जबकि सरकारी स्कूलों में मध्याह्न् भोजन सुबह 10 बजे परोसा जाएगा. अधिसूचना में कहा गया है कि स्कूलों में गृष्मावकाश तीन मई से होगा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं